VIDEO: जीत के बाद ड्वेन ब्रावो और भज्जी ने किया ड्रेसिंग रूम में गज़ब का डांस

By Desk Team

Published on:

प्लेऑफ का पहला मुकाबला कल चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था और जो टीम इस मैच को जीत लेती वह सीधा फाइनल में एंट्री पा लेती। लेकिन हुआ कुछ यूं कि यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत लिया। और वह अब सीधा फाइनल में प्रवेश कर चुके हैं।

इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद ड्वेन ब्रावो की शादनदार गेंदबाजी के चलते टीम हैदराबाद को 139 रन ही बनाने दिए।  सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को दीपक चहर ने मैच की पहली ही गेंद पर बोल्ड आउट कर पैवेलियन भेज दिया था।

एक समय पर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि सनराइजर्स हैदराबाद 100 रन के अंद अंदर ही ढेर हो जाएगी।परंतु आज खेल रहे कारलोस ब्रैथवेट ने शानदार और जोरदार शॉट लगाए ।

अंत मे 29 गेंदो पर 43 रन जड़कर सनराइजर्स हैदराबाद को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया।सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए।चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने कोटे के 4 ओवरो मे 25 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

140 रनों का लक्ष्य छोटा ही दिख रहा था लेकिन इस सीजन की सबसे अच्छी गेंदबाजों वालों टीम ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चेन्नई के शुरूआती 4 विकेट 50 रनों से अंदर-अंदर ले लिए और ऐसी बनती हुई नजर आ रही थी, कि मैच सनराइजर्स हैदराबाद एक बार फिर से अपने गेंदबाजों की वजह से जीत सकते है लेकिन दूसरी तरफ से ओपनिंग करने आये फाफ डू प्लेसिस का बल्ला चलता रहा और अंत तक नाबाद रहे और मैच के हीरो बनकर उभरे।

जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के सभी खिलाडिय़ों ने जमकर जश्न मनाया है। इस दौरान 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लेने वाले ड्वेन ब्रावो ने साथी खिलाडिय़ों के सामने खूब डांस किया है और खूब मनोरंजित भी किया है।

FAFULOUSLY YOURS! #whistlepodu

A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl) on May 22, 2018 at 10:37am PDT

जैसा कि आप वीडियो में देख सकते है कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बैठे हुए है और उनके सामने टीम के दिग्गज खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो डांस कर रहे है, जबकि उनके साथ हरभजन सिंह और कुछ खिलाड़ी, चेन्नई सुपर किंग्स, चेन्नई सुपर किंग्स बोलते हुए गाना गा रहे है और धोनी सामने बैठे हंस रहे है।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ