Video : मैदान पर भज्जी ने बेटी के साथ खेला क्रिकेट, हिनाया की मस्ती देखकर हो जाएंगे दीवाने

By Desk Team

Published on:

आर्ईपीएल 2018 का आधा समय बीत चुका है। आईपीएल का रोमांच लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। आईपीएल में सारी ही 8 टीमें खिताब हासिल करने की जी-जान कोशिश में लगी हुई हैं। कल यानी 30 अप्रैल को दिल्ली औैर चेन्नई के बीच हुए मैच में चेन्नई की टीम ने दिल्ली की टीम को 13 रन से मात दे दी।

इस मैैच में जीत हासिल करने के बाद चेन्नई अंक तालिका में शीर्ष नंबर पर आ गई है। चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में दो साल के बैन के बाद लौटी है और शुरू से ही उसने अच्छा प्रदर्र्शन दिखाया है।

आईपीएल के इसी रोमांच के बीच में चेन्नई टीम के खिलाडिय़ों के बच्चे भी बहुत सुर्खियां बटोर रहे हैं। महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा के बाद अब हरभजन सिंह की बेटी हिनाया हीर और सुरेश रैना की बेटी ग्रेसिया भी अपनी क्यूट अदाओं से सभी का दिल जीत चुकी हैं।

चेन्नई ने अपने दूसरे होम ग्राउंड पुणे में दिल्ली के साथ मैच खेला। इस मैच से पहले हरभजन सिंह और उनकी बेटी हिनाया क्रिकेट मैदान पर नजर आईं।

 मैच से पहले हिनाया अपने पापा के साथ क्रिकेट खेल रही थीं। हिनाया ने अपने नन्हे हाथों से बॉल और बैट थामा और पापा के साथ क्रिकेट खेलनी लगीं।

हिनाया की यह क्यूट अंदाज कैमरे में कैद हो गया। पुण के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोनों टीमें अपने अपने मैच से पहले प्रैक्टिस कर रही थीं।

इसी दौरान हिनाया मैदान पर आ गईं औ अपने पापा के साथ खेलने लगीं।

जैसे ही हिनाया मैदान पर आईं सारे कैमरे बस हिनाया को कैप्चर करने में लग गए। हरभजन सिंह ने हिनाया के इस क्यूट वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया है।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

Exit mobile version