एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने जा रही है। भारत की टीम अपने पहले मुकाबले में 10 सितंबर को मेज़बान टीम UAE के खिलाफ दुबई में खेलेगी। इस टूर्नामेंट का सबसे चर्चित और विवादित मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को खेला जाएगा।
हाल ही में अप्रैल 2025 में हुए पहलगाम आतंकी हमले में कई बेगुनाह भारतीय पर्यटकों की मौत के बाद, भारत में पाकिस्तान के खिलाफ मैच का विरोध किया जा रहा था। कई लोगों ने इस मैच के बहिष्कार की मांग की थी। कुछ समय के लिए ये भी लग रहा था कि भारत-पाक के तनाव की वजह से शायद एशिया कप ही रद्द कर दिया जाए, लेकिन एशियन क्रिकेट काउंसिल ने टूर्नामेंट को हरी झंडी दे दी है।
भारत सरकार के खेल मंत्रालय ने साफ किया है कि एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का मैच बिना किसी रुकावट के खेला जाएगा, लेकिन दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज़ आगे भी नहीं होगी।
पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने इस फैसले पर नाराजगी जताते हुए कहा,
“value of human life is zero.”
उन्होंने ANI को दिए इंटरव्यू में कहा,
“I am a little surprised that this match is going to happen… After the Pahalgam attack, in which so many innocent civilians were killed, and then the war that followed, a lot of talk was going on that this time we will give a befitting reply.”
मनोज तिवारी ने आगे कहा,
“Despite this, after a few months, everything has been forgotten… I find it hard to believe that this match is happening, that the value of a human life can be zero. What do they want to achieve by playing with Pakistan?… The value of a human life should be more than sports… There is no question of me watching the match at all…”
मनोज तिवारी की इस प्रतिक्रिया ने सोशल मीडिया और खेल जगत में चर्चा को और तेज़ कर दिया है। कई लोग उनके बयान का समर्थन कर रहे हैं, वहीं कुछ इसे खेल और राजनीति को अलग रखने की सलाह भी दे रहे हैं।
अब बात करें टीम इंडिया की, तो एशिया कप 2025 के लिए टीम की घोषणा मंगलवार को हुई। इस बार सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान बनाया गया है और शुभमन गिल उपकप्तान की भूमिका में हैं। लेकिन इस टीम में कुछ बड़े नामों की गैरमौजूदगी ने फैंस को चौंका दिया है।
मनोज तिवारी ने टीम चयन पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा,
“Two deserving candidates, Shreyas Iyer and Yashasvi Jaiswal, have not been able to make it to the team… If you see old videos of Gautam Gambhir, he had said that Yashasvi Jaiswal is such a player that we cannot think of keeping him out of T20s.”
उन्होंने ये भी जोड़ा,
“Now that he himself is the coach, there is no place for Shreyas Iyer in the team. Shreyas Iyer’s performance is the best if you look at the last year… It’s eye-opening that he didn’t get a place in the T20… The selection process should be made live so that sports lovers know who has been selected and why.”
इन बयानों के बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या चयन में पारदर्शिता है या फिर इसमें किसी तरह का दबाव है। तिवारी की यह बात कि चयन प्रक्रिया को सार्वजनिक किया जाए, काफ़ी हद तक खेल प्रेमियों को सोचने पर मजबूर कर रही है।
यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी जिनका हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है, उनके न चुने जाने पर सोशल मीडिया पर भी काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। खासकर जब कोच गौतम गंभीर खुद पहले यशस्वी की तारीफ कर चुके हैं, तो उनका बाहर होना कई लोगों को हैरान कर रहा है।
अब जब टूर्नामेंट करीब है, तो भारत-पाक मैच को लेकर लोगों की भावनाएं उबाल पर हैं। कुछ लोग इसे एक खेल की तरह देखने की सलाह दे रहे हैं, जबकि कुछ इसे देश की गरिमा और सुरक्षा के नजरिए से देख रहे हैं।