MS Dhoni के बर्थडे पर Vaibhav Suryavanshi का खास तोहफा? अगला लक्ष्य दोहरा शतक

धोनी के जन्मदिन पर वैभव का खास तोहफा, दोहरे शतक का लक्ष्य
Vaibhav Suryavanshi
धोनी के जन्मदिन पर वैभव का खास तोहफा, दोहरे शतक का लक्ष्यSource : Social Media
Published on

7 जुलाई भारतीय क्रिकेट के सबसे चहेते सितारे महेंद्र सिंह धोनी का जन्मदिन है। लेकिन इस बार धोनी का 44वां जन्मदिन कुछ ज्यादा ही खास हो सकता है और वो भी एक उभरते सितारे की वजह से। बात हो रही है भारत की अंडर-19 टीम के तूफानी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की, जिन्होंने अगला मैच धोनी के बर्थडे पर खेलने जा रहे हैं और बड़ा ऐलान कर दिया है। “अगले मैच में मैं दोहरा शतक जमाने की कोशिश करूंगा। ये मुकाबला इंग्लैंड और भारत की अंडर-19 टीमों के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला होगा, जो इंग्लैंड के वोर्सेस्टरशर में खेला जाएगा। भारत पहले ही 3-1 से सीरीज में बढ़त बना चुका है, लेकिन आखिरी मैच में सूर्यवंशी के इस बयान ने फैंस की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है।

BCCI द्वारा जारी एक इंटरव्यू वीडियो में वैभव सूर्यवंशी ने अपने इरादे साफ कर दिए। उन्होंने कहा, “अगर मैं पूरे 50 ओवर खेलता हूं तो मैं दोहरा शतक बना सकता हूं। इससे टीम को भी फायदा होगा और मेरा व्यक्तिगत प्रदर्शन भी ऊंचाई छू पाएगा।” उनकी बातों में आत्मविश्वास साफ झलक रहा था, और इसकी वजह भी है। पिछले मैच में उन्होंने सिर्फ 78 गेंदों पर 143 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। खास बात यह रही कि जब वो आउट हुए, उस वक्त 28वां ओवर शुरू हुआ था। यानी अभी भी 22 ओवर बाकी थे। अगर वो टिके रहते, तो दोहरा शतक कोई दूर की बात नहीं थी।

वैभव के बचपन के कोच मनीष ओझा ने भी बातचीत में इस उम्मीद को और मजबूत किया। उन्होंने कहा, “मुझे भरोसा है कि वैभव अगला मैच बड़ी पारी खेलेंगे। हो सकता है वो दोहरा शतक ना बना पाएं, लेकिन एक और शानदार शतक तो जरूर आएगा। और अगर वो ऐसा कर पाते हैं तो धोनी भइया के लिए इससे अच्छा बर्थडे गिफ्ट क्या हो सकता है!

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com