U19 वर्ल्ड कप जिताकर कभी ये खिलाड़ी बन गया था हीरो, अब IPL में किसी ने नहीं खरीदा

By Desk Team

Published on:

भारत की अंडर 19 टीम ने साल 2012 में विश्व कप जीता था उस समय भारतीय अंडर 19 टीमे के कप्तान उन्मुक्त चंद थे। उन्मुक्त चंद के नेतृत्व में भारत ने विश्व कप अपने नाम किया था। उन्मुक्त चंद का आज यानी 26 मार्च को जन्मदिन हैं। 26 मार्च 1993 को उन्मुक्त चंद का जन्म हुआ था और वह आज 26 साल के हो गए हैं। उन्मुक्त चंद मूल रूप से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से लगभग 37 किमी की दूरी पर खड़कूभल्या गांव के रहने वाले हैं।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मौजूदा कप्तान विराट कोहली और सुरेश रैना के साथ उन्मुक्त चंद पेप्सी की एड में नजर आ चुके हैं। 2012 में उन्मुक्त की कप्तानी मेें अंडर 19 का विश्व कप भारत ने जीता था और उस टूर्नामेंट में उन्मुक्त ने अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों से प्रभावित किया था। पूरे टूर्नामेंट के दौरान उन्मुक्त चंद ने 336 रन बनाए थे।

आईपीएल में नहीं चमकी उन्मुक्त की किस्मत

आर्ईपीएल में भी उन्मुक्त को बड़ा अवसर मिला था लेकिन वह इस मौके को सफल बनाने में चूक गए।  आईपीएल 2011 में उन्मुक्त को दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा था लेकिन उस सीजन में उन्मुक्त को दिल्ली ने महज दो ही मैचों में खेलने का मौका दिया था। बता दें कि आईपीएल के पिछले 2 सीजन में उन्मुक्त को नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा है।

भारत की अंडर 19 टीम ने जब विश्व कप जीता था तो उस समय उन्मुक्त एक हीरो की तरह उभर कर आए थे। उस साल आईपीएल में उन्मुक्त की कीमत भी बढ़ गई थी। उन्मुक्त को अंडर 19 की जीत ने सितारा बना दिया था लेकिन वह उस मौके का अच्छे से अपनाने में सफल नहीं रहे थे।

अब तक उन्मुक्त आईपीएल के 6 सीजन में खेल चुके हैं और वह दिल्ली, राजस्थान और मुंबई जैसी बड़ी टीमों में खेले हैं लेकिन उनकी खराब परफार्मेंस की वजह से टीम के मालिक उन्हें अगले सीजन में नहीं खरीदते हैं। बता दें आइपीएल 2019 की नीलामी में उन्मुक्त चंद को किसी भी टीम फ्रैंचाइजी ने नहीं खरीदा है। दिल्ली का यह खिलाड़ी शुरूआत में जितना प्रामिसिंग लग रहा था उस पर वह उतना खरा नहीं उतर पाया।

आईपीएल कैरियर उन्मुक्त चंद का किसी भी बुरे सपने से कम नहीं है। आईपीएल के पिछले 6 सीजन में उन्मुक्त चंद कुल 21 मैच खेले हैं और उसमें उन्होंने 300 रन बनाए हैं। बता दें कि उन्मुक्त को साल 2013 में राजस्थान रॉयल्स ने 65 लाख में खरीदा था लेकिन वह सिर्फ 9 ही मैख खेले थे और उन्होंने कुल 158 रन ही बनाए थे।

IPL 2019: जोस बटलर को इस तरह रन आउट करने के बाद अश्विन को सोशल मीडिया पर किया ट्रोल

Exit mobile version