अंपायर ने केएल राहुल के ऐसा काम करने के लिए मैदान पर बजाई ताली, देखें वीडियो

By Desk Team

Published on:

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच में चार टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है। इस सीरीज का चौथा और आखिरी मैच सिडनी में हो रहा है। बता दें कि सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन जब ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी हो रही थी तो उस समय मैदान पर ऐसा हुआ जिसे देखकर सब हैरान हो गए। तीसरे दिन का खेल अभी ही शुरू हुआ था कि ऑस्ट्रेलिया टीम की पारी के 15वां ओवर में कुछ खास कमाल हो गया।

15वां ओवर रवींद्र जडेजा डाल रहे थे औैर उस समय क्रीज पर मार्क हैरिस थे। बता दें कि इस ओवर की गेंद पर हैरिस ने लांग ऑन की और शॉट खेला तो वहां पर केएल राहुल फील्डिंग कर रहे थे और उन्होंने इस गेंद को पकड़ी और मैैदान में सारे खिलाडिय़ों को लगा कि केएल राहुल ने कैच पकड़ ली है और हमें हैरिस का विकेट मिल गया है। और वह जश्न मनाने लगे।

इस वजह से अंपायर ने बजाई ताली

जब इस गेंद के बाद भारतीय टीम के सारे खिलाड़ी खुशी मना रहे थे तो केएल राहुल वहीं खड़े हो कर दिखाई दे रहे थे। बता दें कि केएल राहुल ने वहीं अपनी जगह से खड़े होकर इस बात का इशारा कर दिया कि वह कैच नहीं ले पाए हैं क्योंकि गेंद उनके पास आने से पहले ही जमीन पर टप्पा खा चुकी थी।

अंपायर इयान गोल्ड केएल राहुल की ऐसी स्पोर्टसमैन भावना देखकर वह खुश हो गए। इयान गोल्ड ने भी अपनी जगह से खड़े हुए केएल राहुल के लिए तालियां बजाई। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने अपने आफिशयल ट्विटर पर यह वीडियो शेयर किया और साथ ही केएल राहुल की जमकर तारीफ भी की।

ऑस्ट्रेलिया ने शेयर किया वीडियो

भारतीय टीम तरसा रही है ऑस्ट्रेलिया को एक रन के लिए

भारतीय टीम की सिडनी टेस्ट में बहुत ही मजबूत पकड़ हो गई है। ऑस्ट्रेलिया टीम को भारतीय टीम ने पहली पारी में 622 रनों का बड़ा स्कोर दे दिया है जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 236 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाए हैं। बता दें कि इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम 423 रन पीछे भी हैं।

मैच में परिस्थितियों को देखकर और बारिश के मौसम की वजह से ऐसा कहा जा रहा है कि यह मैच ड्रॉ हो सकता है। अगर सिडनी टेस्ट ड्रॉ भी हो जाता है तो भारतीय टीम ही ये सीरीज जीतेगी क्योंकि भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे है। अब मैच का हाल तो कल ही चौथे दिन पता चलेगा।

Exit mobile version