उबर इंडिया के ब्रांड एम्बेसडर बने विराट

By Desk Team

Published on:

भारतीय क्रिकेट कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ऑनलाइन कार सेवा प्रदाता कंपनी उबर इंडिया के ब्रांड एम्बेसडर बन गए हैं।  लाखों लोगों को अपने गंतव्यों तक पहुंचाकर भारत को गतिशील रखने वाले उबर ने विराट कोहली को भारत में अपना पहला ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है। यह एशिया पेसिफिक में अपनी तरह का पहला अभियान है।

इस अवसर पर उबर इंडिया के अध्यक्ष अमित जैन ने कहा, ‘हम ऊबर इंडिया के लिए विराट को ब्रांड एम्बेसडर बनाकर बहुत उत्साहित हैं। मैदान के अंदर और बाहर, भारत के लिए उनकी प्रतिबद्धता सराहनीय है। उन्होंने देश के लिए वैश्विक सम्मान हासिल कर सकारात्मक बदलाव लाया है।

विराट के रूप में हमें ऐसा पार्टनर मिला है, जो भारत से हमारे दैनिक जुड़व को प्रतिबिंबित करता है।’ विराट ने उबर के साथ अपने जुड़व पर कहा, ‘क्रिकेटर के रूप में मैं बहुत ज्यादा यात्रा करता हूं और मैंने उबर पर बुकिंग का सुगम अनुभव लिया है। मैं इस कंपनी के साथ हाथ मिलाकर बहुत उत्साहित हूं, जो शहरों और लोगों के लिए समर्पित है।’

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।