UAE vs BAN: बांग्लादेश पर यूएई की ऐतिहासिक जीत, 2-1 से सीरीज पर कब्जा

शारजाह में यूएई की ऐतिहासिक जीत, बांग्लादेश को 2-1 से हराया
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई)
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई)Image Source: Social Media
Published on
Summary

यूएई ने शारजाह में बांग्लादेश को 2-1 से हराकर ऐतिहासिक टी20 सीरीज जीत दर्ज की। आखिरी मुकाबले में 163 रन के लक्ष्य को यूएई ने 19.1 ओवर में हासिल कर लिया। अलीशान शराफू की नाबाद 68 रन की पारी ने जीत में अहम भूमिका निभाई। इस जीत से यूएई ने एक और फुल मेंबर टीम को हराकर अपनी क्रिकेट क्षमता साबित की।

शारजाह में खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने बड़ा उलटफेर करते हुए बांग्लादेश को 2-1 से हरा दिया। तीसरे और आखिरी मुकाबले में यूएई ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली, जो कि उनके क्रिकेट इतिहास की बड़ी जीत मानी जा रही है।

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रन का टारगेट दिया था। जवाब में यूएई ने सिर्फ तीन विकेट खोकर 19.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। यूएई के लिए इस सीरीज की जीत खास इसलिए भी है क्योंकि उन्होंने एक और फुल मेंबर टीम को हराया है। इससे पहले साल 2021 में यूएई ने आयरलैंड को 2-1 से हराया था।

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई)
RCB में बड़ा बदलाव स्टार इंग्लिश खिलाड़ी IPL से बहार, टीम में शामिल हुए न्यूजीलैंड के घातक बल्लेबाज़
Alishan Sharafu, Asif Khan
Alishan Sharafu, Asif KhanImage Source: Social Media

मैच की शुरुआत में यूएई के बाएं हाथ के स्पिनर हैदर अली ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 7 रन देकर 3 विकेट निकाले और बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया। बांग्लादेश की टीम एक समय 84 रन पर 8 विकेट खो चुकी थी। हालांकि, बाद में जाकेर अली (41), तंजिद हसन (40), हसन महमूद (26) और शोरिफुल इस्लाम (16)** की पारियों से टीम 163 तक पहुंच पाई।

यूएई के लिए साग़िर खान और मतिउल्लाह खान ने भी 2-2 विकेट लिए और बांग्लादेश को बड़ा स्कोर बनाने से रोका।

Alishan Sharafu
Alishan SharafuImage Source: Social Media

जवाब में अलीशान शराफू ने यूएई के लिए नाबाद 68 रन (47 गेंद) की शानदार पारी खेली। इसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उनके साथ आसिफ खान ने 41 रन (26 गेंद) बनाकर मैच को एकतरफा कर दिया। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की।

इससे पहले मोहम्मद जोहैब ने भी तेज़ 29 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दी। बांग्लादेश के गेंदबाज़ पूरे मैच में दबाव नहीं बना सके और यूएई ने आसानी से मुकाबला जीत लिया।

इस जीत के साथ यूएई ने ये साफ कर दिया है कि अब उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com