comscore

India vs Pakistan U19 Asia Cup रोमांचक युवा मुकाबला

By Anjali Maikhuri

Published on:

U19 Asia Cup 2025 Final

U19 Asia Cup 2025 Final: India U19 और Pakistan U19 के बीच यह मुकाबला 21 दिसंबर 2025 को The ICC Academy Ground में खेला जा रहा हैं। मैच की शुरुआत सुबह 9 बजे हुई। टॉस जीतकर भारत अंडर-19 ने पहले गेंबाज़ी करने का फैसला किया। युवा स्तर पर भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा ही खास माना जाता है, क्योंकि यहां दोनों देशों के भविष्य के सितारे अपनी प्रतिभा दिखाते हैं।

U19 Asia Cup 2025 Final: Head-to-Head Record

अगर India U19 और Pakistan U19 के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें, तो दोनों टीमों के बीच अब तक अंडर-19 वर्ल्ड कप और अंडर-19 एशिया कप सहित करीब 11 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से भारत ने 5 मैचों में जीत दर्ज की है और पाकिस्तान को भी 5 मुकाबलों में सफलता मिली है जबकि एक मैच ड्रा रहा। खास बात यह है कि बड़े नॉकआउट टूर्नामेंटों मुकाबलों में भारत का प्रदर्शन ज्यादा मजबूत रहा है। वहीं पाकिस्तान की टीम अपनी तेज गेंदबाजी के दम पर भारत को कई बार कड़ी टक्कर दे चुकी है।

U19 Asia Cup 2025 Final: कितनी बार जीता है एशिया कप का खिताब

Asia Cup 2025
Asia Cup 2025

बता दें कि अंडर-19 एशिया कप की सबसे सफल टीम भारत है, क्योकि उन्होंने 8 बार ये खिताब जीता है, जबकि एक बार उन्हें पाकिस्तान के साथ इस कप को शेयर करना पड़ा था। यानी अब भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम की नजरें 9वें खिताब पर होगी। भारत 10वीं बार अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में पहुंचा है, जबकि पाकिस्तान का ये तीसरा फाइनल है।

Playing XI

Vaibhav Suryavanshi
Vaibhav Suryavanshi

 

India’s Playing XI
Ayush Mhatre (c), Vaibhav Suryavanshi, Aaron George, Vihaan Malhotra, Vedant Trivedi, Abhigyan Kundu (wk), Kanishk Chouhan, Khilan Patel, Henil Patel, Deepesh Devendran, Kishan Kumar Singh

Pakistan’s Playing XI
Usman Khan, Sameer Minhas, Farhan Yousaf(c), Ahmed Hussain, Huzaifa Ahsan, Hamza Zahoor (wk), Niqab Shagiq, Mohammad Shayan, Abdul Subhan, Mohammad Sayyam, Ali Raza

Also Read: क्या ख़त्म हो गया Bazball ? Australia ने एक बार फिर England को किया जलील