भारत रिकॉर्ड चौथी बार बना अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप चैंपियन, फाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया को हराया

By Desk Team

Published on:

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 के फाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया के 216 रनों का पीछा करते हुए भारत ने 38.5 ओवर में 2 विकेट खोकर इस लक्ष्य को आसानी से पार लिया। फाइनल में जीत के हीरो रहे दिल्ली के मनजोत कालरा जिन्होंने 102 गेंदों पर शानदार 101* रन बनाए और दूसरे छोर पर हार्विद देसाई ने 61 गेंदों पर 47* रनों का योगदान दिया।  भारत ने अपना दूसरा विकेट शुभम गिल के रूप में खोया था।। जिसे उपल ने बोल्ड किया। भारत ने अपना पहला विकेट पृथ्वी शा के रूप में खोया था,  शा को साउथरलैंड ने बोल्ड किया।

भारत टॉप स्कोरर

मनजोत कालरा 101* (102)
हार्विद देसाई 47* (61)

आस्ट्रेलिया टॉप बालर
परम उपल  38/1
साउथरलैंड 36/1

आस्ट्रेलिया टॉप स्कोरर

जोनाथन र्मेलो 76(102)
परम उपल 34 (58)

भारत टॉप बालर
ईशान पोरेल 2/30
अनुकुल राय 2/32

मजे की बात है कि टीम इंडिया ने अपने अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप-2018 की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया को हराकर की थी और उसे ही मात देकर चैंपियन बनी.

टीम इंडिया के चैंपियन बनने का सफर-

1. ऑस्ट्रेलिया को 100 रनों से हराया

2. पापुआ न्यूगिनी को 10 विकेट से हराया

3. जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया

4. क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को 131 रनों से हराया

5. सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 203 रनों से हराया

6. फाइनल में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया

सबसे ज्यादा अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने की बात करें, तो उसने चार बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम कर ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले तक भारत-ऑस्ट्रेलिया 3-3 बार चैंपियन बनने का रिकॉर्ड रखते थे.

कौन कितनी बार चैंपियन

 1. भारत 4 बार ( 2000, 2008, 2012, 2018)

2. ऑस्ट्रेलिया 3 बार (1988, 2002, 2010)

3. पाकिस्तान 2 बार (2004, 2006)

4. इंग्लैंड 1 बार (1998)

5. दक्षिण अफ्रीका (2014)

6. वेस्टइंडीज (2016)

पृथ्वी शॉ अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाले चौथे कप्तान बने

1. पहले कप्तान मो. कैफ (फाइनल में श्रीलंका को 6 विकेट से हराया)

2. दूसरे कप्तान विराट कोहली (फाइनल में साउथ अफ्रीका को 12 रनों से हराया, डी/एल मेथड)

3. तीसरे कप्तान उन्मुक्त चंद (फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया)

4. चौथे कप्तान पृथ्वी शॉ (फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया)

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।