Ravi Shastri की तरह दिखने वाले इस शख्श की तस्वीर वायरल होते ही लोगों ने कर दिया उन्हें ट्रोल

By Desk Team

Published on:

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और भारत की क्रिकेट टीम के मुख्य कोच Ravi Shastri हमेशा ही अपने अजीब कारणों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। हालांकि, हम इस तथ्य से इंकार नहीं कर सकते कि वह ट्रॉलर्स के पंसदीदा है जब भी इस पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है तो वह सोशय मीडिया पर ट्रॉल हो जाते हैं।

एक बार फिर से यह समान घटना हुई है लेकिन इस बार रवि शास्त्री अपने विद्रोहियों या तस्वीरों के लिए सुर्खियों में नहीं आए हैं। बल्कि रवि शास्त्री की एक अजीब तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है खासकर ट्विटर पर हो रही है।

पहले तो आप इस वायरल तस्वीर पर नजर डालें-

इस तस्वीर में यह शख्स बिल्कुल Ravi Shastri की तरह नहीं लग रहा है।

खैर वह लग तो रहे हैं और ट्विटर पर भी सब यही सोच रहे हैं। इसका नतीजतन यह रहा है कि सोशल मीडिया पर Ravi Shastri को लेकर अजीब से मेम के साथ बाढ़ आ गई है जिसमें लोगों ने मजेदार कैप्शन के जरिए भारतीय कोच को निशाना बनाया है। बस लोगों का यह ही बताने का उद्देश्य है कि वह इस तस्वीर में इतने परेशान या नाराज क्यों दिखाई दे रहे हैं।

यहां देखें Ravi Shastri पर मजेदार ट्वीटस-

https://twitter.com/TheSRKExpress/status/1059116780621361153

https://twitter.com/Nielesh_9/status/1059079406419795969

https://twitter.com/Gadhvilaxman/status/1059113019878174720

यह पहली बार नहीं है कि रवि शास्त्री को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया है और इससे पहले भी जब एक तस्वीर जिसमें वह नशे में पड़ता था और दूसरा एक जिसमें उसका पॉट पेट स्पष्ट रूप से दिखाई देता था, उसे ट्विटर पर मजाकिया का एक वस्तु बना दिया।