Travis Head century: Sydney Cricket Ground में खेले जा रहे Ashes Series के पांचवें टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन ज़बरदस्त खेल दिखाया। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 384 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने लंच तक 3 विकेट पर 281 रन बना लिए। इस शानदार प्रदर्शन के हीरो रहे Travis head, जिन्होंने पूरी सीरीज़ में तीसरा शतक लगाया और इंग्लैंड के गेंदबाज़ों को पूरी तरह दबाव में डाल दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत 166 रन पर 2 विकेट से की थी। टीम पहले से ही सीरीज़ में 3-1 से आगे थी और एशेज ट्रॉफी अपने पास रखने की जगह पक्की कर चुकी थी। इसके बावजूद बल्लेबाज़ों में कोई ढील नहीं दिखी। ट्रैविस हेड ने शुरू से ही आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाज़ी की। उन्होंने गेंद को अच्छे से समझा, सही शॉट चुने और धीरे-धीरे रन बटोरते गए।
Travis Head century

हेड ने अपना शतक एक शानदार कवर ड्राइव के साथ पूरा किया। यह उनके टेस्ट करियर का 12वां शतक था। जैसे ही गेंद सीमा रेखा के पार गई, पूरे मैदान में तालियों की गूंज सुनाई दी। हेड ने खुशी में अपना हेलमेट उठाकर दर्शकों का अभिवादन किया। यह पल ऑस्ट्रेलियाई फैंस के लिए खास था।
Travis Head century: इंग्लैंड की कोशिशें और ऑस्ट्रेलिया की मज़बूत पकड़

हालांकि इंग्लैंड ने बीच-बीच में वापसी की कोशिश ज़रूर की। ट्रैविस हेड को 121 रन पर जीवनदान मिला जब बाउंड्री पर उनका कैच छूट गया। यह मौका इंग्लैंड के लिए भारी पड़ गया क्योंकि इसके बाद हेड और ज़्यादा आत्मविश्वास में दिखे और रन बनाते रहे।
इंग्लैंड ने एक और मौका तब गंवाया जब उन्होंने नाइटवॉचमैन माइकल नेसर के खिलाफ डीआरएस लिया। गेंदबाज़ को लगा कि नेसर एलबीडब्ल्यू आउट हैं, लेकिन वीडियो में साफ दिखा कि गेंद लाइन के बाहर पिच हुई थी। इससे इंग्लैंड का आखिरी रिव्यू भी खत्म हो गया।
हालांकि बाद में ब्रायडन कार्स ने नेसर को आउट कर दिया। नेसर ने 90 गेंदों में 24 रन बनाए और अच्छी साझेदारी निभाई। कार्स की बाहर जाती गेंद पर नेसर का किनारा लगा और विकेटकीपर ने कैच पकड़ लिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ बल्लेबाज़ी करने आए।
लंच के समय ट्रैविस हेड 162 रन बनाकर नाबाद थे और स्टीव स्मिथ 16 रन पर उनका साथ दे रहे थे। ऑस्ट्रेलिया अब इंग्लैंड से सिर्फ 103 रन पीछे था और मैच पर उसकी पकड़ मज़बूत होती जा रही थी।
कुल मिलाकर, यह दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। ट्रैविस हेड की शानदार पारी ने दिखा दिया कि क्यों वह इस सीरीज़ में सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ों में से एक रहे हैं। अगर ऑस्ट्रेलिया इसी तरह खेलता रहा, तो यह टेस्ट मैच भी उसके नाम जा सकता है और सीरीज़ का अंत शानदार अंदाज़ में होगा।







