Top Released Player From IPL 2026: IPL 2026 का क्रेज़ भारत में अभी से छाने लगा है, क्योंकि IPL मिनी ऑक्शन से पहले सभी 10 टीमों ने अपनी रिटेंशन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। सभी टीमों ने लगभग 80 खिलाड़ियों को रिलीज किया हैं, इस ऑक्शन के लिए टीमों के पास सिर्फ 77 स्लॉट ही खाली हैं और प्रत्येक टीम 25 खिलाड़ियों को ही टीम में शामिल कर सकती है। सभी फ्रैंचाजियों के पास में कुल मिलाकर 237.55 करोड़ रुपये हैं। मिनी ऑक्शन में वो कौन से नाम है। जिन्हें खरीदने के लिए सभी फ्रेंचाइजी उत्सुक होंगी।
Top Released Player From IPL 2026: इन 8 खिलाड़ियों को किया टीम से बहार
DAVID MILLER
लखनऊ सुपर जायंट्स के मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज डेविड मिलर को पिछले साल के मेगा-ऑक्शन में 7.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन इस बार उन्हें टीम से रिलीज कर दिया है। मिलर क्रिकेट में विस्फोटक ऑलराउंडर्स में से एक माने जाते है और वो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से कभी भी मैच को पलटने में माहिर है। अब मिनी ऑक्शन में उन्हें खरीदने के लिए कौन सी टीम इंटरेस्टेड होंगी।
DEVON CONWAY
चेन्नई सुपर किंग्स ने ओपनर बल्लेबाज़ डेवोन कॉनवे को पिछले मेगा-ऑक्शन में 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन टीम ने उन्हें भी रिलीज़ कर दिया है। आईपीएल में कॉनवे ने अपनी बल्लेबाज़ी के दम पर कई मैच बनाए हैं, लेकिन पिछले सीजन उनका बल्ला खामोश रहा। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बड़े नाम पर कौन सी टीम दांव खेलती है।
Jake Fraser-McGurk
जेक फ्रेजर-मैक्गर्क को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के मेगा-ऑक्शन में 9 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन उस सीजन वो फ्लॉप रहे और कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं देखा पाए, तो दिल्ली ने इन्हे भी अपनी टीम से रिलीज़ कर दिया है। जेक फ्रेजर मैक्गर्क अब आईपीएल मिनी ऑक्शन में धमाकेदार डील साबित हो सकते है। देखना होगा की कौन उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए बेताब होगा।
Andre Russell : KKR के द्वारा शॉकिंग रिलीज़
Andre Russell
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को बीते सालों में 12 करोड़ में रिटेन किया था. लेकिन इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स ने रसेल को लंबे वक्त के बाद रिलीज कर दिया है। वैसे तो रसेल छक्कों में डील करते हैं और किसी भी मैच का रुख अपनी विस्फोटक पारियों से बदलने की क्षमता रख ते है। रसेल 223 छक्कों के साथ आईपीएल इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले विदेशी खिलाडी है।
Quinton de Kock
कोलकाता के विस्फोटक ओनपर क्विंटन दी कॉक पिछले सीजन फीके रहे थे. लेकिन उनके नाम का खौफ गेंदबाजों में बरकरार है. डि कॉक ने आईपीएल में अपनी छाप कई सालों से छोड़ रखी है. लेकिन KKR ने उन्हें आईपीएल 2026 से पहले रिलीज करने का फैसला किया है. डि कॉक पर भी आईपीएल 2026 के मेगा ऑक्शन में पैसों की बारिश हो सकती है
Matheesha Pathirana
चेन्नई सुपर किंग्स ने श्रीलंकाई तेज़ गेंदबाज़ मथीशा पथिराना को अपनी टीम से रिलीज़ करने का निर्णय लिया है। पथिराना को उन्होंने आईपीएल 2023 से पहले ख़रीदा था और 2025 मेगा ऑक्शन से पहले 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। आईपीएल 2025 में भी वह असरदार नहीं रहे और 12 मैचों में 10.13 की इकॉनमी से 13 विकेट ही ले सके। अब देखना ये होगा की CSK उन्हें द्वारा ऑक्शन में खरीद ती है या कोई और टीम भी इंटरेस्टेड हैं उन्हें लेने के लिए।
Josh Inglis
पंजाब किंग्स ने जोश इंगलिस को 2.60 करोड़ में ख़रीदा था। उन्होंने पिछले सीजन 11 मैच में 278 रन्स ही बनाए फिर भी पंजाब ने उन्हें टीम से रिलीज़ कर दिया। टूर्नामेंट के अधिकांश भाग के लिए जोश इंगलिस उपलब्ध नहीं हो पाएंगे , इसलिए पंजाब ने उन्हें अपनी टीम से रिलीज़ कर दिया है। देखना दिलचस्प होगा की कौन सी टीम उनपर बड़ा दांव लगाएगी।
Wanindu Hasaranga
वानिन्दु हसरंगा को राजस्थान रॉयल्स ने 2025 के मेगा ऑक्शन में 5.25 करोड़ रुपये में ख़रीदा था। लेकिन उस साल वो अपनी बेस्ट परफॉरमेंस नहीं दे पाए। 11 मैच में सिर्फ 11 विकेट ही ले पाए तो राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें टीम से रिलीज़ कर दिया है। मिनी ऑक्शन में हसरंगा होंगे जो की बहोत अच्छे आल राउंडर है ,तो सभी टीम उन्हें लेने में इंटरेस्टेड होगी।
Also Read: साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर हुए हार्दिक पांड्या! नहीं खेल पाएंगे ODI और T20 सीरीज?
