पंजाब से बदला लेने उतरेगी मुंबई

By Desk Team

Published on:

मुंबई : तीन बार की चैंपियन मुंबई इंडियन्स की टीम आईपीएल-12 में उतार-चढ़ाव से गुजर रही है और बुधवार को किंग्स इलेवन पंजाब से घरेलू मैदान में पिछली हार का बदला चुकता करने के साथ अपनी स्थिति मजबूत करने के लिये उतरेगी। मुंबई ने पिछले पांच मैचों में तीन जीते और दो हारे हैं, वह छह अंक लेकर अभी पांचवें नंबर पर है जबकि किंग्स इलेवन पंजाब ने छह मैचों में चार जीते और दो हारे हैं एवं आठ अंक लेकर वह अभी तीसरे नंबर पर सुखद स्थिति में है।

पंजाब ने अपना पिछला मैच घरेलू मोहाली ग्राउंड पर सनराइजर्स हैदराबाद से छह विकेट से जीता था जबकि मुंबई ने भी अपना पिछला मैच हैदराबाद के खिलाफ 40 रन से जीता था। मौजूदा सत्र में पंजाब की टीम मुंबई को अपने घरेलू मोहाली ग्राउंड पर आठ विकेट से हरा चुकी है और इस बार मुंबई की कोशिश अपने घरेलू वानखेड़े मैदान पर पिछली हार का बदला चुकता कर तालिका में अपनी स्थिति सुधारने की रहेगी।

पहले खिताब की तलाश में जुटी पंजाब का प्रदर्शन टूर्नामेंट में अब तक संतोषजनक रहा है और वह चाहेगी कि इस लय को बरकरार रखे। पंजाब ने हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में बढ़िया गेंदबाजी दिखाई थी और उसे 150 पर रोक दिया था। टीम के पास गेंदबाजों और बल्लेबाजों का अच्छा संयोजन है। खुद कप्तान एवं अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी क्रम की अगुवाई कर रहे हैं और पिछले छह मैचों में उन्होंने सात विकेट निकाले हैं। उनके अलावा सैम करेन और मोहम्मद शमी भी काफी सफल साबित हुये हैं।

पंजाब के बल्लेबाजों ने भी अब तक अच्छा खेल दिखाया है जिनमें सरफराज खान, लोकेश राहुल, डेविड मिलर, क्रिस गेल और मयंक अग्रवाल प्रमुख है। पिछले मैच में भी मयंक ने 55 रन और ओपनर राहुल ने नाबाद 71 रन की अर्धशतकीय पारियां खेली थीं और टीम को जीत दिलाई थी, लेकिन कैरेबियाई बल्लेबाज गेल से लय में वापिस आने की अपेक्षा रहेगी जिनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी हमेशा बड़ी समस्या रही है।

Exit mobile version