आरसीबी की नजरें जीत पर

By Desk Team

Published on:

बेंगलुरू : लगातार दो जीत दर्ज करने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बुधवार को जीत की हैट्रिक बनाने के इरादे से उतरेगी। आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को पिछले मैच में एक रन से हराया और वह इस लय को कायम रखना चाहेगी। पिछले मैच में महेंद्र सिंह धोनी की आक्रामक बल्लेबाजी के बावजूद आरसीबी ने एक रन से जीत दर्ज की जिससे उसका आत्मविश्वास बढा होगा।

विराट कोहली की टीम अब आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन करना चाहेगी। एबी डिविलियर्स और कोहली बल्ले से उतने सफल नहीं रहे और अब बड़ा स्कोर बनाने की जुगत में होंगे। पंजाब के खिलाफ पहले चरण के मैच में डिविलियर्स ने नाबाद 59 और कोहली ने 67 रन बनाये थे। डेल स्टेन के आने के बावजूद गेंदबाजी आरसीबी की कमजोर कड़ी बनी हुई है। पिछले मैच में ही धोनी ने जीत के लिये 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उमेश यादव के आखिरी ओवर में 25 रन बना लिये।

गेंदबाजी में ​​किंग्स मजबूत
पंजाब की टीम इस बार प्लेऑफ में जाने का ख्वाब पाले हुए है जो गलत भी नहीं है। केएल राहुल, क्रिस गेल और डेविड मिलर के दम पर टीम अभी तक दौड़ में आगे बनी हुई है। मोहम्मद शमी और अश्विन के साथ अंकित राजपूत, सैम कुरेन और एंड्रयू टाये ने पंजाब के खेमें को अच्छा संयोजन प्रदान किया है। अपनी गेंदबाजी से टीम कम स्कोर का बचाव भी कर पाती है। किंग्स अगर यह मुकाबला जीत जाती है तो प्लेऑफ के लिये उनका दावा मजबूत हो जाएगा।

बाकी टीमों के लिये परेशानी खड़ी कर सकती है आरसीबी
विराट कोहली एंड कंपनी ऐसी स्थिति में हैं जहां से हार वह बर्दाश्त नहीं कर सकते। दबाव में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है और विराट, एबी डीविलियर्स के साथ पार्थिव पटेल और मोइन अली ने बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया है। युवा अक्षदीप नाथ अभी तक अपने रंग में नहीं दिखे हैं लेकिन गेंदबाजों में डेल स्टेन को उमेश यादव और मोहम्मद सिराज से अच्छा साथ नहीं मिल पाया है। चहल ने अकेले स्पिन विभाग की जिम्मेदारी निभाई है। आरसीबी अगर यह मुकाबला भी जीत लेती है तो बाकी टीमों के लिये खतरे की घंटी बज जाएगी।

Exit mobile version