दिल्ली-चेन्नई में टॉप की जंग

By Desk Team

Published on:

चेन्नई : मुंबई इंडियन्स के खिलाफ हार से रन रेट के कारण दूसरे स्थान पर खिसकने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम शीर्ष पर काबिज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बुधवार को यहां आईपीएल मैच में जीत दर्ज करके फिर से अंक तालिका में नंबर एक स्थान पर पहुंचने की कोशिश करेगी। अभी चोटी की दो टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला होने की संभावना है और इनमें से जो भी टीम जीत दर्ज करेगी उसका शीर्ष पर स्थान मजबूत हो जाएगा। इसका अंतिम अंक तालिका पर भी असर पड़ेगा।

चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मुंबई के खिलाफ पिछले मैच में नहीं खेल पाये थे। इस मैच में हार के कारण उसका रन रेट नेगेटिव में चला गया है। अब चेन्नई के लीग चरण में केवल दो मैच बचे हैं और उसकी निगाह इनमें जीत दर्ज करने पर है ताकि वह मजबूत आत्मविश्वास के साथ क्वालीफायर खेलने के लिये उतरे। चेन्नई और दिल्ली दोनों के अभी 12 मैचों में समान 16 अंक है। बेहतर रन रेट के कारण दिल्ली हालांकि शीर्ष पर है।

धोनी बुखार से पीड़ित होने के कारण पिछले मैच में नहीं खेले थे लेकिन चेन्नई को अब उम्मीद है कि वह बुधवार के महत्वपूर्ण मैच के लिये पूरी तरह फिट होकर मैदान पर उतरेंगे। इसके अलावा रविंद्र जडेजा के भी पूरी तरह स्वस्थ होकर वापसी करने की उम्मीद है। दिल्ली ने अपने पिछले पांच में से चार मैचों में जीत दर्ज की और उसकी टीम आत्मविश्वास से भरी है। युवा श्रेयस अय्यर ने टीम की अगुवाई करते हुए अच्छी भूमिका निभायी। वह चेन्नई के खिलाफ भी उपयोगी योगदान देने पर ध्यान देंगे। उन्हें शिखर धवन, पृथ्वी साव और ऋषभ पंत से भी अच्छे स्कोर की उम्मीद रहेगी।

Exit mobile version