टिम पेन ने ऋषभ पंत को बेबी सिटर बनने का दिया मौका

By Desk Team

Published on:

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीसरा मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है उस मैच में भारतीय टीम बहुत ही मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने एक बार फिर से भारतीय खिलाडिय़ों की स्लेजिंग की है। टिम पेन ने इस बार भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज-विकेटकीपर ऋषभ पंत की स्लेजिंग करते हुए नजर आए हैं।

टिम पेन ने की ऋषभ पंत की स्लेजिंग

भारतीय टीम इस मैच की दूसरी पारी में महज 44 रनों पर ही पांच विकेट खो चुकी थी। भारत के 4 विकेट गिरने के बाद ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आए थे तो उस समय टिम पेन ने उन्हें उकसाने का काम किया था।

ऋषभ पंत को टिम पेन ने धोनी के चयन पर बात करते हुए कहा, अब तो वनडे टीम में महेंद्र सिंह धोनी का चयन हो गया है, तो पंत अब बीबीएल में होबार्ट हरिकेन्स के लिए भी खेल सकते हैं या फिर वह मेरे बेबी सिटर भी बन सकते हैं।

यह तो आप जानते ही होंगे कि जो घर में छोटे बच्चे को संभालते हैं उन्हें बेबी सिटर कहा जाता है। तो वहीं जब फैंस ने बीबीएल में होबार्ट हरिकेन्स की बात सुनी तो उन सबने टिम पेन का मुंह बंद कर दिया।

पेन को मुंह तोड़ जवाब देते हुए एक फैन ने लिखा, आईपीएल में ऋषभ पंत को 1.14 मिलियन डॉलर यानी 8 करोड़ रूपए खेलने के लिए मिलते हैं, क्या बीबीएल पंत को इतनी बड़ी रकम दे पाएगा?

भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने पहली पारी में बनाए 443 रन

मेलबर्न टेस्ट मैच तीसरे दिन पर बहुत ही रोमांचक मोड़ पर आ गया है। बता दें कि इस सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में बल्लेबाजों ने कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था लेकिन इस मैच की पहली पारी में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने 443 रनों का बड़ा स्कोर ऑस्ट्रेलिया के सामने खड़ा कर दिया था।

भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा ने 106 रन, कप्तान विराट कोहली ने 82 रन, मयंक अग्रवाल ने 76 रन और तो वहीं रोहित शर्मा ने नाबाद 63 रन बनाए थे। इन सभी बल्लेबाजों की शानदार पारियों की वजह से भारत ने अपनी पहली पारी को 443 रनों पर घोषित कर दिया था।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर बनाई 346 रनों की बढ़त

ऑस्ट्रेलिया टीम की पहली पारी की बात करें तो वह सिर्फ 151 रनों पर ही सिमट कर रह गई थी। तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने ऑस्ट्रेलिया के ऊपर 346 रनों की बढ़त बना ली है।

फिलहाल भारत के हाथ में 5 विकेट हैं। अभी इस टेस्ट मैच में दो दिनों का खेल बचा हुआ है। मैच में भारत की मजबूत स्थिति को देखते हुए यह माना जा रहा है कि भारत मेलबर्न टेस्ट मैच को आसानी से जीत सकता है और इस सीरीज में 2-1 से बढ़त बना सकता है।

Exit mobile version