तिलक वर्मा की टी20 में धमाकेदार वापसी की उम्मीद, फिटनेस टेस्ट से तय होगी टीम में वापसी

By Anjali Maikhuri

Published on:

Tilak Varma T20 Comeback

Tilak Varma T20 Comeback: टीम इंडिया के नंबर-3 बल्लेबाज Tilak Varma की वापसी को लेकर राहत भरी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक तिलक मंगलवार को BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) पहुंचेंगे, जहां उनका फिटनेस टेस्ट और आगे का असेसमेंट किया जाएगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती तीन मुकाबलों से बाहर रहने के बाद अब उनके जल्द लौटने की उम्मीद बढ़ गई है।

Tilak Varma T20 Comeback: तिलक वर्मा की वापसी पर फोकस: फिटनेस टेस्ट के बाद तय होगी खेलने की टाइमलाइन

Tilak Varma T20 Comeback
Tilak Varma T20 Comeback

बताया जा रहा है कि कुछ हफ्ते पहले विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान राजकोट में तिलक को पेट से जुड़ी समस्या के कारण सर्जरी करानी पड़ी थी। अब उनकी हालत में काफी सुधार है और फिलहाल किसी तरह का दर्द नहीं है। इसी वजह से उन्हें CoE बुलाया गया है, ताकि वापसी की टाइमलाइन तय की जा सके।

IND VS NZ T20I
IND VS NZ T20I

सोर्स के मुताबिक अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक रहा, तो तिलक 28 जनवरी को विशाखापत्तनम में होने वाले चौथे टी20 इंटरनेशनल से पहले फिट हो सकते हैं। उन्होंने फिजिकल ट्रेनिंग फिर से शुरू कर दी है और अगले एक-दो दिन में बैटिंग समेत स्किल-बेस्ड ट्रेनिंग भी शुरू करने वाले हैं।

Tilak Varma T20 Comeback

Tilak Varma
Tilak Varma

दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के बाद तिलक ने विजय हजारे ट्रॉफी में हैदराबाद की कप्तानी की थी। इस दौरान उन्होंने 3 जनवरी को चंडीगढ़ के खिलाफ शानदार 109 रन बनाए, जबकि 6 जनवरी को बंगाल के खिलाफ 34 रन की पारी खेली। इसी मैच के बाद उन्हें दर्द महसूस हुआ और स्कैन की सलाह दी गई।

तिलक के शुरुआती तीन मैचों से बाहर रहने की वजह से चयनकर्ताओं ने Shreyas Iyer को टीम में शामिल किया है। अय्यर पहले तीन टी20 मुकाबलों के लिए स्क्वॉड का हिस्सा होंगे, क्योंकि तिलक पूरी सीरीज से बाहर नहीं हैं।

श्रेयर अय्यर ने भारत के लिए आखिरी टी20 इंटरनेशनल दिसंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इसके बाद वह टी20 प्लानिंग से बाहर हो गए थे। स्प्लीन इंजरी के चलते उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी मिस की थी, लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी की और हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी नजर आए।

अब सबकी निगाहें तिलक वर्मा की फिटनेस रिपोर्ट पर टिकी हैं। अगर सब ठीक रहा, तो टी20 सीरीज के बीच ही उनकी धमाकेदार वापसी देखने को मिल सकती है, जो फैंस के लिए किसी गुड न्यूज़ से कम नहीं होगी।

Also Read: BCCI ने काटी Virat Kohli और Rohit Sharma की सैलरी, दोनों दिग्गजों को हुआ करोड़ों का नुकसान