तिलक वर्मा ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, IND vs ENG दूसरे टी20I में खेली मैच जिताऊ पारी

तिलक वर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली नाबाद 72 रन की पारी, कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा
Tilak Varma
Tilak VarmaImage Source: Social Media
Published on

भारत के युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20I मैच में शानदार मैच जिताऊ पारी खेलकर एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है और विराट कोहली की भी उपलब्धि को भी पीछे छोड़ दिया है। तिलक ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 55 गेंदों में 72 रनों की नाबाद पारी खेली और भारत को दो विकेट शेष रहते हुए इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल की। इस जीत के बाद भारत ने पांच मैच की सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है। 

Tilak Varma
Tilak VarmaImage Source: Social Media

तिलक की पारी में 5 छक्के और 4 चौके शामिल थे, जिससे अब टी20I में आउट हुए बिना उनका वर्तमान स्कोर 318 हो गया है, जो की किसी ICC के पूर्ण सदस्य राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी के लिए सबसे ज़्यादा है।  पिछली चार पारियों में तिलक का स्कोर 107*, 120*, 19* और 72* रहा है। इसी के साथ उन्होंने न्यूज़ीलैंड के मार्क चेपमैन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने आउट हुए बिना 271 रन बनाए थे। तिलक के पास अभी भी आने वाले मैचों में रिकॉर्ड में और रन जोड़ने का मौका है। 

Tilak Varma
Tilak Varma Image Source: Social Media

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ एरॉन फिंच और डेविड वार्नर के साथ-साथ भारत के श्रेयस अय्यर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टी20I फॉर्मेट में दो डिसमिसल के बीच सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की टॉप 5 लिस्ट में अन्य खिलाड़ी है। तिलक वर्मा ने विराट कोहली के 258 रनों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है और लगातार चार टी20I पारियों में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए है। 22-वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने बिना आउट हुए 318 रन बनाए है। 

बता दे, इंग्लैंड के विरुद्ध दूसरे टी20I में 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम मुश्किल में आ गई थी। तिलक वर्मा क्रीज़ पर टिके हुए थे लेकिन दूसरे छोर से साथी खो रहे थे। हालांकि उन्होंने अंत तक लड़ाई की और दो विकेट शेष रहते भारत को मैच जीता दिया। 

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com