इस युवा Spinner ने दोनों हाथों से गेंदबाज़ी करके मैदान में कर दिया सबको हैरान

By Desk Team

Published on:

अगर आपसे कोई यह कहे कि टी20 मैच में एक Spinner गेंदबाज अपने दोनों हाथों से गेंद कर रहा है तो क्या आप इस बता पर यकीन करेंगें? शायद आप यकीन नहीं करेंगे क्योंकि प्रेटिक्स के समय कोई खिलाड़ी ऐसा कर सकता है लेकिन मैच के बीच में वह ऐसा करने का जोखिम नहीं उठाएगा। अगर मैच टी20 होते तो उस गेंदबाज के चांस ही खत्म हो जाते।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा वाकया देखने को मिला है जब एक Spinner गेंदबाज अपने दोनों हाथों से गेंदबाजी कर रहा था। उसने ऐसा करके सबको ही हैरत में डाल दिया है। आज हम आपको ऐसे गेंदबाज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने मैच में दोनों हाथों से गेंदबाजी की है।

Spinner मोकित हरिहरन ने मैदान में कर दिया कुछ ऐसा

भारतीय युवा क्रिकेटर मोकित हरिहन ने एक ही मैच में दोनों हाथों से गेंदबाजी करके सबको ही हैरान कर दिया है। सिर्फ अपने गेंदबाजी से ही नहीं बल्कि अपने शानदार बल्लेबाजी से भी सबको हैरान कर दिया है।

Spinner मोकित हरिहरन ने धामकेदार बल्लेबाजी की

तमिलनाडू में हाल ही में तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2018 खेली जा रही है। इसमें वीबी कांची वीरांस नाम की एक टीम है जिसमें ऑलराउंडर मोकित हरिहन खेल रहे हैं। Spinner मोकित हरिहरन ने डिंडीगुल ड्रैगन्स के खिलाफ मैच में पहले शानदार बल्लेबाजी की जिसमें उन्होंने 50 गेंदों की मदद से नाबाद 77 रन की जबरदस्त पारी खेली और उस पारी में 5 चौके और 5 छक्के भी लगाए हैं।

Spinner मोकित हरिहरन ने दोनों हाथों से की गेंदबाजी

इसके बाद जब वह मैैच में गेंदबाजी करने आए तो तब तक सब सामान्य ही था। Spinner मोकित हरिहरन ने लेफ्टी बल्लेबाजों को लेफ्ट आर्म से गेंदबाजी कराई लेकिन जब राइट हैंडड बल्लेबाज क्रीज पर आए तो उन्होंने राइटआर्म स्पिन कराने लगे जिसे देखकर सब ही हैरान हो गए थे।

Spinner मोकित हरिहरन नहीं दिला पाए अपनी टीम को जीत

तमिलनाडु के युवा Spinner मोकित हरिहरन ने मैैच में 4 ओवर डाले लेकिन उस दौरान उन्हें कोई विकेट नहीं मिली। इसके साथ ही मोकित हरिहरन की टीम वीबी कांची वीरांस यह मैच हार गई। इस मैच को डिंडीगुल ड्रैगन्स ने सात विकेट से जीत लिया। वहीं मोकित हरिहरन ने इस मैच में सभी का दिल जीत लिया जा आमतौर पर मैदान में ऐसा देखने को कम ही मिलता है।

Exit mobile version