यह युवा खिलाड़ी सीनियर की इज्जत करना भूले जब हार्दिक पंड्या ने धोनी को आउट कर किया अपशब्दों का प्रयोग

By Desk Team

Published on:

भारतीय क्रिकेट के युवा खिलाड़ी अपने गेंदबाजी और बल्लेबाजी मे तो काफी अच्छा प्रदर्शन कर ही रहे हैं लेकिन इन खिलाडिय़ों को एक बुरी आदत भी लग गई है। यह आदत इन खिलाडिय़ों ने एक से दूसरे और दूसरे से तीसरे खिलाडियों में फैला दी है। युवा खिलाडिय़ों को यह बात अच्छी लगती है कि उनकी यह आदत काफी अच्छी है लेकिन वह इस बात को नहीं समझ पा रहे कि उनके इस व्यवहार से दर्शक ही सबसे अधिक नाराज होते हैं।

धोनी ने मैदान में आते ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए। तभी धोनी का विकेट गिर गया, धोनी जल्दी आउट हो गए।  मुंबई की टीम काफी खुश हो गई लेकिन हार्दिक पांड्या अपना आपा खो बैठे। जैसा कि विराट कोहली से प्रेरित होकर आजकल के सभी युवा खिलाड़ी उनके नक्से कदम पर चल रहे हैं, उसी राह पर हार्दिक पांड्या भी चल पड़े हैं।’

हार्दिक भूल गए कि आउट होने वाले खिलाड़ी का नाम महेंद्र सिंह धोनी है। महेंद्र सिंह धोनी का विकेट जब 18 ओवर में गिरा तो उस समय है हार्दिक पांड्या ना तो गेंदबाजी करा रहे थे और ना ही उन्होंने धोनी को आउट करने के लिए कोई खास प्रयास किया।

18 ओवर मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज मैन्क्लेंघन करा रहे थे और पहली ही गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी आउट हो गए थे। जैसे ही महेंद्र सिंह धोनी आउट होते हैं तो हार्दिक पांड्या पिच पर आकर महेंद्र सिंह धोनी के सामने ही जमीन पर हाथ पटकने लगे।

ज्यादातर बार ऐसी खुशी विकेट लेने वाले गेंदबाज को होती है लेकिन पांड्या ने तो धोनी का विकेट लिया था और उनका कैच लिया था। फिर भी ना जाने क्यों पांड्या धोनी के सामने आकर ऐसी हरकत कर रहे थे और वह क्या दिखाने की चाह रहे थे। बता दें कि जब महेंद्र सिंह धोनी ने यह सब देखा तो उनका चेहरा भी उतर सा गया था।

उस मैच में धोनी ने हार्दिक पांड्या की गेंदों की खूब पिटाई की थी। शायद इसी बात से नाराज होकर हार्दिक पांड्या इस तरीके से महेंद्र से सिंह धोनी के आउट होने पर उनका अपमान कर रहे थे। निश्चित रूप से हार्दिक पांड्या ने अपना छोटापन एक बार फिर से मैदान पर दिखाया है।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट