इस दिग्गज ने कहा रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम में मिले मौका

By Desk Team

Published on:

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने वर्तमान में सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में मौका देने की बात कही है। गांगुली ने एक समाचार चैनल पर कहा, ‘रोहित समय के साथ परिपक्व हुए हैं और मौका मिलने पर वह टेस्ट में भी अच्छा करेंगे। इसलिए उन्हें आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट टीम में चुना जाना चाहिए।’

गांगुली ने कहा, ‘पिछले कुछ वर्षो में अगर हम रोहित का परफॉर्मेंस देखें, तो बतौर क्रिकेटर वह पहले से और ज्यादा बेहतर बल्लेबाज बना है।

ऐसे में सिलेक्टर्स को उसे टेस्ट टीम में जगह देनी ही चाहिए।’ भारत ऑस्ट्रेलिया में 6 दिसंबर से एडिलेड में टेस्ट सीरीज की शुरुआत करेगा।यहां उसे 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

रोहित शर्मा के टेस्ट रिकॉर्ड की बात की जाए तो उन्होंने टेस्ट में 39.97 की औसत से 1479 रन बनाए रोहित शर्मा ने साल 2013 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था।

रोहित ने अपने टेस्ट सफर की धमाकेदार शुरुआत की थी और उन्होंने अपने पहले दो टेस्ट में बैक टू बैक शतक जमाए थे लेकिन इसके बाद वह लगातार टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं।

इस साल जब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर थी, तो रोहित को टेस्ट टीम में मौका मिला था, लेकिन सीमित ओवरों का यह चैंपियन बल्लेबाज लाल गेंद से फ्लॉप साबित हुआ था।

भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के उपकप्तान और हिटमैन रोहित शर्मा का बल्ला वनडे में पिछले कुछ समय से जमकर बोल रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में उन्होंने शानदार152 रन की पारी खेली। इससे पहले एशिया कप में भी उन्होंने अपने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था।