सचिन का यह सुपर फैन धोनी के बाद इस दिग्गज खिलाड़ी के घर जा पहुँचा, यह अनोखी चीज़ दी तोहफे में

By Desk Team

Published on:

भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह जो इस साल आईपीएल सीजन 11 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स में खेले थे और इस बार हरभजन सिंह ने आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया था। हरभजन सिंह पहली बार इस साल आईपीएल में किसी दूसरी टीम के लिए खेले हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े और खास फैन सुधीर कुमार हरभजन सिंह के घर उनसे मिलने पहुंचे हैं।

आप सब जानते ही हैं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन सुधीर कुमार गौतम हैं।

सुधीर ने सचिन का हर मैच देखा है। हाल ही में सुधीर चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान और भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के घर पहुंचे थे। सुधीर ने धोनी को लीची भेंट की थी।

सुधीर अब भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज हरभजन सिंह जो देश के लिए 103 टेस्ट और 236 वनडे खेल चुके हैं अब वह उनसे उनके घर मिलने पहुंचे हैं। भज्जी ने इनके साथ अपनी तस्वीर अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर साझा की है।

भज्जी ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन भी लिखा है कि यह शख्स, सुधीर हर साल लीची लाना कभी नहीं भूलते हैं। टीम के सबसे अच्छे फैन होने के लिए उन्हें धन्यवाद। हरभजन सिंह ने सचिन तेंदुलकर के इस सुपर फैन सुधीर को अपने घर में स्वागत किया। तो वहीं सुधीर भी हरभजन सिंह के घर लीची लेकर गए।

सुधीर कुमार गौतम जो क्रिकेट के मास्टर-बालस्टर सचिन तेंदुलकर के सुपर फैन हैं इसी वजह से यह हर मैच देखने के लिए मैदान पर नजर आते थे और साथ ही अब भी भारत का मैच होता है तब वह हाथ में झंडा और पूरी शरीर तिरंगे से रंगा हुआ देखने को मिलता है।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे