यह खिलाड़ी आईपीएल में केवल 20 लाख में खरीदा गया,अब बना सभी के लिए बना है रोड़ा…

By Desk Team

Published on:

आईपीएल 2018 का 11वां सीजन बेहद रोमांचक चल रहा है और एक के बाद एक नए रिकॉर्ड बनते और टूटते दिख रहे हैं। तो वहीं इस सीजन में ऐसा भी देखने को मिला जब दिग्गज खिलाडिय़ों को टीम में शामिल नहीं किया या फिर बेहद कम कीमत पर उनको खरीदा गया।

साथ ही कुछ ऐसे भी खिलाड़ी भी रहे जो भले ही कम फीस में खेलने को तैयार हो गए लेकिन अब वह मैदान पर धूम मचा रहे है। तो चालिए आज हम आपको कुछ ऐसे खिलाडिय़ों के नाम बताने जा रहे हैं जिनका अंदाज बेहद ही अलग है। 

कृष्णप्पा गौतम:राजस्थान रॉयल्स में शामिल युवा खिलाड़ी कृष्णप्पा को इससे पहले बहुत ही कम लोग जानते थे। कृष्णप्पा को उनके बेस प्राइस 20 लाख से 30 गुना ज्यादा दाम देकर 6.20 करोड़ रूपए में खरीदा है। वहीं गौतम अब इस कीमत पर खरीदे जाने के बाद अपनी धमाकेदार प्रदर्शन से खुद क साबित कर रहे हैं। बता दें की कृष्णप्पा ने अब तक 8 मैच खेले हैं जिसमे उनके 74 रन हैं। इसके साथ ही उनका हाईएस्ट स्कोर 33 नाबाद का रहा है। बल्लेबाजी के साथ ही कृष्णप्पा ने गेंदबाजी में भी अपना जलवा बिखेरा है और उनका बेस्ट 18 रन देकर 2 विकेट शामिल हैं।

मयंक मारकंडे :युवा गेंदबाज मयंक मारकंडे मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हुए। मुंबई ने मयंक को उनके बेस प्राइज 20 लाख रुपए में ही खरीदा लेकिन अब मयंक अपनी फुल फोर्म में हैं।  मयंक ने अब तक 8 मैच खेले हैं जिसमे 7.73 के इकोनॉमी रेट से 11 विकेट झटके हैं। मयंक का बेस्ट 23 रन देकर 4 विकेट हासिल करने का है। 

अम्बाती रायडू :चेन्नई सुपर किंग्स मेें कम कीमत में खरीदे जाने वाले खिलाड़ी अम्बाती रायडू अपने शानदार प्रदर्र्श से खुद को कोहिनूर साबित कर रहे हैं। रायूड की बेस प्राइज 50 लाख थी जिससे उनको चेन्नई ने 2.20 करोड़ देकर टीम में शामिल किया। रायडू ने अब तक 8 मैच खेले हैं जिसमे उनके बल्ले से 370 रन निकले हैं।इसमें रायडू का बेस्ट स्कोर 82 का रहा है. बता दें की रायडू आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की फेहरिस्त में दूसरे स्थान पर हैं।

क्रिस गेल :विस्फोटक परियां खेलने वाले धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल इन दिनों आईपीएल में खूब छाए हुए हैं। बता दें कि उनकी टीम बेंगलुरू ने इस सीजन शामिल नहीं किया। 

जिसके बाद उनको पंजाब ने उनके बेस प्राइज 2करोड़ रुपए में खरीदा। अब क्रिस गेल आईपीएल के 11वां सीजन काफी धमाकेदार बना रहे हैं साथ ही वह किंग्स 11 को आईपीएल का खिताब दिलाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ