लोकेश राहुल की बैटिंग देख दीवानी हुई ये पाकिस्तानी एंकर

By Desk Team

Published on:

आईपीएल टी-20 लीग में किंग्स इलेवन पंजाब के ओपनिंग बल्लेबाज लोकेश राहुल की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जबरदस्त पारी के बाद देश ही नहीं पड़सी मुल्क पाकिस्तान में भी उन्हें एक खूबसूरत फैन मिल गयी है। राहुल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मंगलवार को मैच में नाबाद 95 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।

हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके थे और टीम 15 रन से मैच हार गयी। राहुल हालांकि इस पारी की बदौलत सर्वाधिक रन बनाने के मामले में अंबाटी रायुडू को पीछे छोड़कर औरेंज कैपधारी बन गये हैं।

राहुल के नाम अब 10 मैचों में 471 रन दर्ज हो गये हैं। पंजाब के बल्लेबात्र ने अपने प्रदर्शन से निश्चित ही भारतीय प्रशंसकों को प्रभावित किया लेकिन सीमा पार पाकिस्तान में एंकर जैनब अब्बास भी उनके खेल से बहुत प्रभावित हुईं जिन्होंने ट्विटर पर राहुल की प्रशंसा करते हुये लिखा’ केएल राहुल प्रभावशाली, बेहतरीन टाइमिंग और आपको देखकर मत्रा आ गया।’

अब्बास पाकिस्तान में स्पोर्ट्स चैनल के लिये एंकरिंग करती हैं। यह पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तानी प्रशंसकों ने आईपीएल में खेलने वाले भारतीय खिलाड़यिं की तारीफ की है। जैनब भी राहुल से पहले मुंबई इंडियन्स के मयंक मार्कंडेय की तारीफ कर चुकी हैं।

कौन हैं जैनब अब्बास
जैनब अब्बास पाकिस्तान की स्पोर्ट्स एंकर हैं। वो पाकिस्तान के बड़े ईवेंट्स को कवर करती हैं। पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में वो एंकरिंग करती हैं। उनको वहां काफी पसंद किया जाता है। वो कई बड़े इंटरनेशनल क्रिकेटर्स का इंटरव्यू ले चुकी हैं। जिसके वीडियो यूट्यूब पर ट्रेंड किया था।

किंग्स इलेवन पंजाब से पहले केएल राहुल रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु में थे। बेंगलुरु ने उन्हें रिटेन नहीं किया तो पंजाब ने उन्हें 11 करोड़ में खरीदा है। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद भी खरीदना चाहता था। लेकिन पंजाब ने उन्हें खरीद लिया। ऑक्शन के दौरान मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स खरीदना चाह रहा था। लेकिन बढ़ती कीमत देख उन्होंने अपने पैर पीछे खींच लिए। केएल राहुल अपनी फिटनेस पर काफी काम करते हैं। उनके 6 पैक एब्स भी हैं जिसे वो फ्लॉन्ट करते दिखते रहते हैं।

 हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे।