चैंपियंस ट्रॉफी की करारी हार बाद इस दिग्गज खिलाड़ी ने क्रिकेट से लिया सन्यास

By Desk Team

Published on:

चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद अब न्यूजीलैंड की मुश्किले बढ़ी । इस बीच उनको फिर से एक बार ऐसी खबर मिली की उनको बड़ा झटका लगा। क्योंकि अपको बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम में से एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी ले रहें हैं सन्यास ।

source

टीम में अच्छे खिलाड़ी का बना रहना टीम के हित में होता है। लेकिन वहीं कोर्ई खिलाड़ी अचानक सन्यास ले लेता है तो ऐसी स्थित में टीम के लिए अधिक मुशिकल बढ जाती हैं।

source

बता दें कि न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ल्यूक रौंची ने क्रिकेट से सन्यास ले लिया है । लेकिन रौंची घरेलू क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे। वहीं न्यूजीलैंड के लिए काफी मुश्लिक बढ गई हैं। रौंची 2015 विश्वकप टीम का एक अहम हिस्सा थे । इस टीम ने टूर्नामेंट में फाइनल तक का सफर तय किया। उसके बाद यह टीम ऑस्ट्रेलिया से हार भी गई थी ।

source

रौंची ने 2009 में ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए 4वनडे भी खेले और 3टी 20 मैच भी खेले। वह 2013 में अपने घर वापस आ गए ।

source

रौंची ने 85 अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच खेले हैं उन्होंने 9 बार नॉटआउट होते हुए भी 1397 रन बनाए। उन्होंने मैच में 1शतक और 4बार अद्र्घशतक भी लगाए।

source

रौंची ने वनडे में 105 कैच और 12 स्टंप के साथ विकेट उडा डाली। रौंची ने 32 टी 20 मैच भी खेले हैं। 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन खराब रहा । इंग्लैंड से हारकर न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई ।

source