ऑस्ट्रेलिया का यह दिग्गज Cricketer सड़क किनारे नशे में चूर मिला था, आजीवन हो सकता है बैन

By Desk Team

Published on:

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर Cricketer ग्लेंन मैक्सवेल की एक ऐसी गलती का खुलासा हो गया है जिससे जानने के बाद शायद ही कभी उनपर दोबारा भरोसा नहीं कर पाएंगे।

इसके साथ ही वह अपनी इस गलती की वजह से पूरी जिंदगी के लिए क्रिकेट के मैदान से बैन भी हो सकते हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने इस मामले में अभी कोई भी प्रतिकिर्या देने से इंकार कर दिया है।

Cricketer मैक्सवेल की इस हरकत का बीसीसीआई ने किया खुलासा

गुजराज भारत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जहां पर शराब की बिक्री पर बैन है। इसके अलावा साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया भारत के दौरे पर आई थी तब उस समय ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज Cricketer मेक्सवेल राजकोट की सड़कों पर नशे की हालात में साइकिल चलाते हुए दिखाई दिए थे।

इस दौरान मेक्सवेल इतने नशे में थे कि वह साइकिल से गिर भी गए थे। इस बात का खुलासा एक अखबार ने बीसीसीआई के नजदीकी सूत्रों के द्वारा किया है।

आईपीएल में संदिग्ध गतिविधियों की दी थी रिपोर्ट : मैक्सवेल

Cricketer ग्लेन मैक्सवेल बिना किसी को बताए चले गए थे पार्टी में

ऑस्ट्रेलिया के स्टार Cricketer ग्लेंन मैक्सवेल इस आईपीएल दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम की तरफ से खेला था। हालांकि आईपीएल 2017 में मेक्सवेल किंग्स इलेवन पंजाब का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे थे। अखबार के मुताबिक पिछले साल 2017 में किंग्स इलेवन और गुजरात लॉयन्स के मैच के दौरान यह घटना हुई थी।

https://www.instagram.com/p/BhovHC6nGbh/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

इस दौरान ग्लेंन मैक्सवेल बिना किसी टीम मैनेजर, लायजनिंग ऑफिसर और सुरक्षा स्टॉफ को बताए अपने होटल के कमरे से साइकल लेकर राजकोट की सड़कों पर निकल पड़े थे।

Cricketer मैक्सवेल के साथ यह हादसा पार्टी से लौटते समय हुआ था

https://www.instagram.com/p/BfAXgRWF8Br/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_sta

बता दें कि मैैच से पहले गुजरात लायंस के मालिक ने अपनी टीम के सभी Cricketers को एक रिजॉट में पार्टी दी थी। यह रिजॉट किंग्स इलेवन टीम के होटल से कुछ ही दूरी पर था।

जब मैक्सवेल पार्टी से लौट रहे थे तो तब वह बुरी तरह से नशे में चूर थे। मैक्सवेल का साइकल चलाना भी बहुत मुश्किल हो रहा था और वह साइकिल से गिर भी गए थे।

बीसीसीआई नहीं लाना चाहता था Cricketer मैक्सवेल की इस हरकत को सामने

बीसीसीआई केएक अधिकारी ने बताया,  “हमने ये फैसला लिया था, कि इस मामले को मीडिया में नहीं आने देगे। अगर ये मामला मीडिया में आता तो काफी शोर शराबा होता। हमें नहीं पता बाद में बीसीसीआई की भ्रष्टाचार विरोधी यूनिट ने उन पर क्‍या कार्रवाई की है।”

https://instagram.com/p/BE8NPTxA4Ie/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

आगे अधिकारी ने बताया, “Cricketer मैक्‍सवेल को इस तरह गुजरात लायंस की पार्टी में नहीं जाना चाहिए था, यदि मैक्सवेल जाना ही चाहते थे तो टीम मैनेजर को बताने के बाद पूरे सुरक्षा कवर के साथ उन्‍हें जाना चाहिए था।”