इस मशहूर क्रिकेटर के साथ मैदान पर हुआ ये बड़ा हादसा, देखें वीडियो

By Desk Team

Published on:

श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल परेरा वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दौरान बाउंड्री के निकट कैच पकड़ते हुये विज्ञापन होर्डिंग से टकरा गये जिससे उन्हें चोट लगी और मैदान से स्ट्रेचर पर बाहर ले जाना पड़ा। ब्रिजटाउन के किंग्सटन ओवल में श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है।

वेस्टइंडीज की पारी के 29वें ओवर में परेरा जब बाउंड्री के निकट कैच लपकने का प्रयास कर रहे थे तभी वह विज्ञापन होर्डिंग से टकरा गये और पीछे की ओर गिर गये। इसके बाद परेरा को स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ गया।

परेरा अपनी छाती के बल गिरे और उन्होंने दर्द के कारण मदद की मांग की। हालांकि जांच के बाद उन्हें गंभीर चोट होने से इंकार किया गया है। श्रीलंकाई टीम के मैनेजर असांका गुरूसिन्हा ने कहा’ परेरा को गंभीर चोट नहीं है लेकिन हमें उनकी निगरानी करनी होगी और देखते हैं कि वह अगले दिन कितने फिट हैं।

 हालांकि मैच में उनके आगे खेलने को लेकर संशय बना हुआ है। गुरुसिंघे ने कहा, ‘हम देखेंगे कि कल देखेंगे कि किस स्थिति में हैं। इसके बाद भी मैच में उनकी उपलब्‍धता के बारे में कोई निर्णय लेंगे।’ वैसे संभावना है कि जरूरत पड़ने पर वे बैटिंग के लिए उतरेंगे।

गौरतलब है कि इस टेस्‍ट में श्रीलंका की टीम ने मजबूत वापसी की है। मैच के जीत के लिए मेहमान टीम को 63 रन की जरूरत है और उसके पांच विकेट आउट होने बाकी हैं। श्रीलंका और इंडीज के बीच चल रहे इस टेस्‍ट के तीसरे दिन का खेल नाटकीयता से भरा रहा और इस दिन कुल 20 विकेट गिरे।

इंडीज के पहली पारी के 204 रन के स्‍कोर के जवाब में श्रीलंका पहली पारी में 154 रन बनाकर आउट हो गई थी, लेकिन गेंदबाजों ने टीम की वापसी करा दी। वेस्‍टइंडीज की टीम का दूसरी पारी में बुरा हाल हुआ और पूरी टीम महज 93 रन बनाकर ढेर हो गई। जीत के लिए श्रीलंका के सामने 144 रन का लक्ष्‍य है और तीसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक श्रीलंका की दूसरी पारी का स्‍कोर पांच विकेट पर 81 रन था। जीवन मेंडिस के साथ दिलरुवान परेरा क्रीज पर हैं। श्रीलंका अगर यह टेस्‍ट जीती तो सीरीज 1-1 से बराबर कर लेगी।