तिरूवनंतपुरम: भारत-न्यूजीलैंड के T-20 मैच में नहीं हुआ राष्ट्रगान, मांगनी पड़ी माफी

By Desk Team

Published on:

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 7 नवंबर को तिरुवनंतपुरम में तीसरा और निर्णायक टी-20 मैच खेला गया। भारत ने इस निर्णायक मैच में न्यूजीलैंड को 6 रनों से मात देकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। पूरे दिन लगातार बारिश की वजह से मैच के ओवरों में कटौती कर दी गई और 8-8 ओवरों का मुकाबला कराया गया। इस मैच के दौरान एक बहुत बड़ी भूल हो गई। शायद जीत की खुशी में इस भूल की तरफ किसी का ध्यान नहीं गया, लेकिन बाद में अहसास होने पर इस गलती के लिए माफी मांगी गई है और कहा गया है कि भविष्य में इसे दोहराया नहीं जाएगा।

नियमों के मुताबिक खेल शुरू होने से पहले दोनों टीमों को अपने-अपने राष्ट्रगान के लिए खड़ा होना चाहिए। हालांकि, उस मुकाबले से पहले नेशनल एंथम नहीं हुआ और टॉस के बाद ही मैच शुरू कर दिया गया।

केसीए के सचिव जयेश जॉर्ज ने इसे अपनी गलती मानी है। उन्होंने डेक्कन क्रॉनिकल से कहा, ‘हां, यह हमारी तरफ से गलती हुई। हम सभी मैदान पर थे और बारिश के बाद मैच शुरू कराने की जल्दी में थे। हम राष्ट्रगान करना भूल गए। यह हमारी तरफ से एक गंभीर चूक है और मैं देश से माफी मांगता हूं। ऐसा फिर कभी नहीं होगा।’

उल्लेखनीय है कि तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत ने जीत से शुरुआत की। उसने वर्षा बाधित मैच में न्यूजीलैंड पर 6 रनों से रोमांचक जीत हासिल की। भारत के खिलाफ अजेय चल रहे कीवियों ने पहली बार टी-20 सीरीज में हार मिली।

Exit mobile version