Women cricket team का कोच बनने की दौड़ में शामिल हैं यह दिग्गज खिलाड़ी

By Desk Team

Published on:

Women cricket team कोच के पद के लिए आज यानी 10 अगस्त को मुंबई में 20 उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाएगा। बता दें कि इस उम्मीदवारों में भारत के पूर्व सुनील जोशी और रमेश पोवार हैं लेकिन इनके अलावा न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी भी शामिल हैं।

भारत के यह पूर्व खिलाड़ी भी हैं इस पद के दावेदार

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत के पूर्व विकेटकीपर अजय रात्रा और विजय यादव, पूर्व महिला कप्तान ममता माबेन और सुमन शर्मा के भी इंटरव्यू लिए जाएंगें।

बता दें कि सुमन सहायक कोच के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। सुमन ने उस समय सहायक कोच के तौर पर काम किया था जब पूर्णिमा राव टीम की कोच थीं।

न्यूजीलैंड की मारिया फाहे भी हैं इस पद की दावेदार

न्यूजीलैंड की मारिया फाहे ने दो टेस्ट और 51 वनडे खेलें हैं। बता दें कि मारिया फाहे ने भी इस पद के लिए आवेदन भरा है। मारिया फाहे 34 साल की हैं और इस समय वह गुंटुर में एसीए अकादमी में कोचिंग दे रही हैं।

दावेदार हैं जोशी और पोवार

बता दें कि जोशी और पोवार को प्रबल दावेदार माना जा सकता है। पोवार ने भारत के लिए दो टेस्ट और 31 वनडे मैच खेलें हैं तो वहीं तुषार अरोठे के विवादास्पद तरीके से बाहर किए जाने के बाद Women cricket team अंतरिम कोच के तौर पर काम रहे थे।

जोशी के खिलाड़ी और कोच के तौर के अनुभव की अनदेखी भी करना मुश्किल होगा। बता दें कि बाएं हाथ के इस स्पिनर ने 15 टेस्ट और 69 वनडे मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।

जोशी हाल ही में ओमान और बांग्लादेश को कोचिंग दे चुके हैं। जोशी को प्रथम श्रेणी मैचों में 160 का अनुभव हैं और यह जम्मू कश्मीर, असम और हैदराबाद के भी कोच रह चुके हैं।

इंटरव्यू ये लेंगे

बता दें कि Women cricket team कोच के पद के लिए सीओए सदस्य डायना एडुल्जी, बीसीसीआई के क्रिकेट परिचालन महाप्रबंधक सबा करीम और कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी इंटरव्यू लेंगे।

बता दें कि बीसीसीआई ने अरोठे के बाहर किए जाने के बाद कोच की भूमिका के लिए आवेदन मंगाए थे। अरोठे और टीम की सीनियर खिलाडिय़ों के बीच मतभेद पैदा हो गए थे और ऐसा उनके टीम को विश्व कप फाइनल में पहुंचाने के 12 महीने बाद हुआ है।