इन भारतीय बल्लेबाज़ों ने टी-20 में जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के

By Desk Team

Published on:

क्रिकेट में सुपरफास्ट क्रिकेट का समय आ गया है। आज के दौर में बल्लेबाजों को बिग हिटिंग मार कर रन बनाने बहुत पसंद हैं। मैच में पॉवरप्ले चल रहा हो या फिर अंतिम ओवर हो हर बल्लेबाज पर यह दबाव होता है कि वह लंबे-लंबे छक्के मार कर ज्यादा से ज्यादा रन बना सकें।

अगर हम भारतीय क्रिकेट टीम की बात करें तो उसमें कई स्पेशलिस्ट बल्लेबाज हैं जो बड़े-बड़े शॉट्स लगाते हैं। लेकिन इनमें से कुछ ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्हें ऐसी महारत हासिल हुई है।

भारत के यह बल्लेबाज परिस्तिथि के हिसाब से बड़े हिट्स मारते हैं। आज हम आपको बताते हैं कि टी-20 में पिछले 5 सालों से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में।

रोहित शर्मा

टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा अपनी बिग हिटिंग के पूरी दुनिया में मशहूर हैं। इनके खतरनाक रूप की देख बड़े-बड़े गेंदबाज़ तक पनाह मांगने लगते हैं। पिछले पांच सालों में रोहित टीम इंडिया के सबसे ज़्यादा टी-20 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ हैं। इन्होने 37 मैचों में 49 छक्के लगाए हैं।

विराट कोहली

टीम के कप्तान विराट कोहली वर्तमान समय में विश्व के नंबर एक बल्लेबाज़ हैं। यह हर फॉर्मेट में धुआंदार रन बना रहे हैं। पिछले 5 सालों में कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 36 मैचों में 33 छक्के लगाए हैं।

महेंद्र सिंह धोनी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी को स्मार्ट फिनिशर के नाम से जाना जाता है। इन्होने संकट के समय में भारतीय टीम को कई मैच जिताये हैं। अंतिम ओवरों में धोनी के बल्ले से अक्सर लंबे छक्के देखने को मिलते हैं। पिछले 5 सालों में धोनी ने 45 टी-20 मैचों में 23 छक्के लगाए हैं।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Exit mobile version