क्रिकेट जगत के इन 5 क्रिकेटर्स की लव स्टोरी बहुत फिल्मी है

By Desk Team

Published on:

क्रिकेट की दुनिया में कई खिलाडिय़ों ने बॉलीवुड अभिनेत्रियों से शादी की तो कुछ खिलाडिय़ों का दिल उनके ही साथी खिलाडिय़ों की बीबियों पर आ गया तो कुछ ऐसे भी महान कलाकार हैं जिन्होंने अपनी ही कजिन बहन से शादी कर ली। कई ऐसे खिलाड़ी हैं खेल दुनिया के जिनको अपने ही घर में प्यार हो गया और फिर शादी कर ली।

आज हम आपको क्रिकेट दुनिया के उन सभी क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने इस तरीके से शादी कर ली। इस लिस्ट में भारतीय, श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाडिय़ों की लव स्टोरी के बारे में बताएंगे। इन क्रिकेटर्स ने सिर्फ प्यार ही नहीं किया बल्कि शादी की और आज अपनी शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं। चलिए जानते हैं इन क्रिकेटर्स के बारे में

1. वीरेंद्र सहवाग

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की लव स्ट्रोरी किसी बॉलीवुड फिल्म से कमनहीं है। वीरेंद्र सहवाग को मोहब्बत किसी अभीनेत्री से नहीं हुई और न ही उनकी कॉलेज लाइफ में कोई मिली। वीरेंद्र सहवाग ने आरती अहलावत से शादी की है लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि वीरेंद्र सहवाग की कजिन बहन है आरती अहलावत। आरती अहलावत वीरेंद्र सहवाग की दूर की रिश्तेदार है और आरती की बड़ी बहन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वीरेंद्र सहवाग और आरती की पहली मुलाकात एक शादी में हुई थी।

बता दें कि आरती की बुआ की शादी सहवाग के ही परिवार में उनकी कजिन से हुई थी। इसी वजह से दोनों की मुलाकातें होती रहीं और दोनों ने एक दूसरे को 3 साल तक डेट किया था उसके बाद सहवाग ने आरती को मजाक में ही शादी के लिए प्रपोज किया था और आरती ने उन्हें हां भी बोल दिया था। फिर क्या था साल 2004 में वीरू और आरती से शादी कर ली और दोनों के दो बेटे भी हैं।

2. मुरली विजय

भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने निकिता से शादी की है और उन दोनों की शादी बहुत विवादों में रही है। इसके पीछे की वजह यह है कि निकिता की मुरली से पहले उनके ही साथ खिलाड़ी दिनेश कार्तिक के साथ हुई थी। जब निकिता और मुरली की शादी हुई थी उस समय निकिता प्रेग्नेंट भी थीं।

निकिता दिनेश कार्तिक के बच्चे की मां बनने वाली थी। शादी के बाद मुरली विजय ने निकिता और दिनेश कार्तिक के बच्चे को अपना लिया और अपना नाम दिया। मुरली और निकिता की दोस्ती कब प्यार में बदल गई उन्हें बता ही नहीं चला उसके बाद दिनेश और निकिता का तलाक हो गया और दोनों ने तभी शादी कर ली।

3. उपुल थरंगा

श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा ने नीलांका विदान्जे से शादी रचाई हु्रई है। नीलांका की पहले शादी उपुल के ही साथी क्रिकेटर तिलकरत्ने दिलशान से हुई थी।

उसके बाद नीलांका और उपुल के बीच दोस्ती हो गई और उन्हें प्यार हो गया। दिलशान को जब इन सबके बारे में पता चला तो उन्होंने अपनी पत्नी नीलांका को तलाक दे दिया था। उसके बाद उपुल और नीलांका ने शादी कर ली।

4. सईद अनवर

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सईद अनवर ने अपनी ही कजिन बहन से शादी की हुई है। सईद अनवर की पत्नी का नाम लुबना आपस है और वह एक डॉक्टर हैं।

5. शाहिद अफरीदी

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का नाम मॉडल अर्शी खान और वीना मलिक के साथ जुड़ चुका है। शाहिद अफरीदी की पत्नी नदिया अफरीदी उनकी कजिन बहन भी हैं। नदिया अफरीदी शाहिद की मासी की बेटी हैं और दोनों की 4 बेटियां हैं।

रोहित और रितिका अपनी 3 महीने की बेटी समायरा को सीखा रहे हैं ‘स्पेनिश’, वीडियो वायरल

Exit mobile version