क्रिकेट दुनिया के इन 5 दिग्गज तेज गेंदबाज़ों ने साल 2018 में डाली है सबसे तेज गेंद, इस स्थान पर हैं बुमराह

By Desk Team

Published on:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है जिसमें भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बहुत ही शानदार गेंदबाजी की है जिसकी वजह से वह फैंस के साथ साथ दिग्गज खिलाडिय़ों के भी पसंदीदा गेंदबाज बन गए हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2018 में बुमराह ने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड किया है। जसप्रीत बुमराह ने साल 2018 मे सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्य अपने नाम किया है। आज हम आपको साल 2018 के उन तेज गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने सबसे तेज गेंद फेंकी हैं।

चलिए जानते हैं कौन-कौन से गेंदबाज हैं-

5. ओशेन थॉमस

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ओशेन थॉमस ने भारतीय टीम के खिलाफ टी20 मैचों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। ओशेन ने भारत के खिलाफ एक टी20 मैच में 145 किलोमीटर की रफ्तार से गेंद फेंकी थी।

4. मिशेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क का नाम भी इस लिस्ट में है। साल 2018 में मिशेल स्टार्क ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में 147 की रफ्तार से गेंद फेंकी है।

3. एडम मिल्ने

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मैच में 150 किलोमीटर की रफ्तार से गेंद फेंकी थी।

2. लोकी फर्ग्यूसन

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन वैसे तो 142 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मैच में लोकी फर्ग्यूसन ने 151 किलोमीटर की रफ्तार से गेंद फेंकी थी।

1. जसप्रीत बुमराह

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जो वर्तमान समय के सबसे शानदार तेज गेंदबाजों में से एक हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुमराह ने एडीलेड टेस्ट की दूसरी पारी में 153 किलोमीटर की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। साल 2018 में बुमराह का यह रिकॉर्ड दर्ज किया है।