इन फेमस खिलाड़ियों को आता है मैदान पर सबसे ज्यादा गुस्सा

By Desk Team

Published on:

क्रिकेट गेम को पूरी दुनिया में गेम ऑफ जेंटलमैन ने नाम से जाना जाता है। अक्सर आपने देखा होगा कि क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ी हमेशा से ही काफी शांत रहते हैं। लेकिन हर टीम में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी मिल जांएगे जिनका स्वभाव दूसरों से काफी अलग होता है मतलब की वह काफी गुस्सैल स्वभाव के होते हैं।

वह खिलाड़ी अक्सर दूसरे खिलाडिय़ों के साथ भिड़ते हुए नजर आते रहते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ गुस्सैल खिलाडिय़ों के बारे में बताने जा रहे हैं।

विराट कोहली

विराट कोहली इस समय दुनिया के सबसे ज्यादा आक्रामक क्रिकेटर जाने जाते हैं। मैदान पर विराट को गुस्सा आते हुए देर नहीं लगती है। विराट कोहली आईपीएल के मैचों में गौतम गंभीर से भिड़ चुके हैं। वहीं कई बार उन्हें मैदान पर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए भी देखा गया है। कोहली को उनके उनकी आक्रामकता के लिए कई बार जुर्माना भी भरना पड़ा है।

हरभजन सिंह

हरभजन सिंह को पिच पर अक्सर शांत ही रहते देखा गया है लेकिन आईपीएल के मैच के दौरान उन्होंने गुस्से में आकर भारत के गेंदबाज श्रीसंत को मैदान पर ही झापड़ मार दिया था। हरभजन सिंह एक बार पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर से भी भिड़ चुके हैं।

शोएब अख्तर

अक्सर आपने देखा होगा की तेज़ गेंदबाज काफी आक्रामक हो जाते हैं लेकिन पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने तो सारे हदें ही पार कर दीं थी। एक बार शोएब अख्तर ने अपनी ही टीम के खिलाडी मोहम्मद आसिफ को एक बहस के दौरान बल्ले से मार दिया था। इसके बाद उन्हें 13 मैचों के लिए बैन कर दिया गया था।

शेन वार्न

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न मैदान पर कई बार खिलाड़ियों के साथ ही अंपायर्स के साथ भी बहस कर चुके हैं।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करे

Exit mobile version