क्रिकेट की दुनिया के ये हैं सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी

By Desk Team

Published on:

क्रिकेट खेल दुनिया का सबसे दिलचस्प खेल है। इस खेल के दुनिया भर में करोड़ों फैन्स हैं। वैैसे तो फुटबॉल को सबसे ज्यादा कमाई वाला खेल माना जाता है। लेकिन क्रिकेट के खिलाडिय़ों को भी मोटी रकम दी जाती है।

अब आप सब यही सोच रहें होंगे कि विराट कोहली दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक हैं लेेकिन अगर मैच कॉन्ट्रैक्ट और फीस की बात करें तो भारतीय कप्तान इस मामले में तीसरे नंबर पर आते हैं।

ऑस्ट्रेलिया,इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैनड टीम के खिलाड़ियों को बोर्ड के कमर्शियल से होने वाली कमाई का एक हिस्सा भी मिलता है।बीसीसीआई की बात करे तो यह अपनी सालाना कमाई का 26 प्रतिशत भारतीय खिलाड़ियों को दिया जाता है।

आप सब की जानकारी के लिए बता दे कि यह आंकड़े पिछले साल क्रिकेटमंथली द्वारा दी गई जानकारी से लिए गए हैं।आइए देखते है सबसे ज्यादा कमाई वाले क्रिकेटर:-

स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ सालाना मिलने वाले कॉन्ट्रैक्ट और मैच फीस से लगभग 1.47 मिलियन डॉलर यानि 9 करोड़ 55 लाख 69 हजार 551 रुपये कमाते हैं।

जो रुट

इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान जो रुट सालाना कॉन्ट्रैक्ट और मैच फीस से लगभग 1.38 मिलियन डॉलर यानि 8 करोड़96 लाख 86 हजार 890 रुपये तक कमा लेते हैं।

विराट कोहली

ब्रैंडिंग और विज्ञापन के मुताबिक देखा जाए तो विराट कोहली कमाई के मामले मे नम्बर वन क्रिकेटर है ।परंतु कॉन्ट्रैक्ट और मैच फीस से मिलने वाली रकम की लिस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं। ये सालाना लगभग 1मिलियन डॉलर यानि 6 करोड़ 49 लाख 90 हजार 500 रुपये कमा लेते हैं।

फाफ डु प्लेसिस

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फॉफ डुप्लेसिस सालाना 0.44 मिलियन यानि 2 करोड़ 85 लाख 95 हजार 820 रुपये कमाते हैं।

एंजलो मैथ्यूज़

एंजेलो मैथ्यूज सालाना तकरीबन 0.32 मिलियन डॉलर यानि 2 करोड़ 7 लाख 96 हजार 960 रुपये कमाते हैं।

सरफराज खान

सरफराज खान की सालाना कमाई लगभग 0.30 मिलियन डॉलर यानि 1 करोड़ 94 लाख 97 हजार 150 रुपये है।

जेसन होल्डर

वेस्टइंडीज़ के कप्तान जेसन होल्डर सालाना लगभग 0.27 मिलियन यानि 1करोड़ 75 लाख 47 हजार 435 रुपये कमा लेते हैं।

केन विलियमसन

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियनसन सालाना तकरीबन 0.25 मिलियन यानि 1 करोड़ 62 लाख 47 हजार 625 रुपये कमाते हैं।

शाकिब अल हसन

दुनिया के नंबर एक ऑलरांउडर खिलाड़ी और बांग्लादेश के कप्तान कॉन्ट्रैक्ट और मैच फीस के दम पर उनकी सालाना कमाई 0.14 मिलियन डॉलर यानि 90 लाख 98 हजार 670 रुपये है।

ग्रीम क्रीमर

जिम्बॉबवे के कप्तान अलेक्जेंडर ग्रीम क्रीमर सालाना महज़ 0.09 मिलियन डॉलर यानि 58 लाख 49 हजार 145 रुपये है।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे