बेहद दिलचस्प हुई प्लेऑफ की टक्कर ये 4 टीम कर रही हैं क्वालीफाई

By Desk Team

Published on:

आईपीएल के 11 वें सीजन का सफर जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे ही ये टूर्नामेंट भी और ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है। हर दिन और हर मैच के साथ-साथ टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही टीमों की स्थिति में बदलाव भी होता जा रहा है।

आईपीएल का यह सीजन अब तक अपने 35 दिनों के सफर मे 43 मैचों को पूरा कर चुका है और अब ये टूर्नामेंट अपनी सबसे महप्वपूर्ण चरण पर पहुंच गया है यहां से हर टीम की एक जीत और एक साथ के साथ टूर्नामेंट में बने रहने के लिए उनके भाग्य का फैसला कर रहा है। अंक तालिका में हर मैच के साथ जबरदस्त उठापटक मची हुई है।

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच शुक्रवार को खेला गया था। इस मैच में जहां राजस्थान रॉयल्स ने जी जान लगा दी वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इस मैच को जीतकर प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी मजबूत रखने की कोशिश की थी। लेकिन यहां पर राजस्थान रॉयल्स ने बाजी मरते हुए एक अच्छी खासी जीत हासिल कर ली।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स अभी तक इस हार के बाद 11 मैचों में 14 अंक लेकर दूसरे स्थान पर बनी हुई हैं। तो वहीं राजस्थान रॉयल्स ने महत्वपूर्ण जीत हासिल कर 11मैचों में 10 अंक के साथ 6 स्थान पर हैं। अब रास्थान रॉयल्स को अभी टूर्नामेंट में बने रहने का मौका मिला है तो वहीं चेन्नई सपुर किंग्स को अगले 3 मैचों में 1 जीत बहुत जरूरी है।

वहीं बात करें अंक तालिका के सरताज की तो अभी भी सनराईजर्स हैदराबाद की टीम 11 मैचों में 9 जीत के साथ 18 अंक लेकर टॉप पर बनी हुई हैं और प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं।

अब अगले तीन स्थानों के लिए अभी लड़ाई जारी है जिसमें तीसरे नंबर पर मौजूद किंग्स इलेवन पंजाब, चौथे नंबर पर मौजूद मुंबई इंडियंस के साथ ही कोलकाता नाईट राईडर्स और राजस्थान रॉयल्स की उम्मीदें बची हुई है। तो वहीं आरसीबी और डेयरडेविल्स लगभग बाहर हो गई हैं।

TEAM M W L PT NRR
SRH 11 9 2 18 0.473
CSK 11 7 4 14 0.370
KXIP 10 6 4 12 0.097
MI 11 5 6 10 0.529
KKR 11 5 6 10 -0.359
RR 11 5 6 10 -0.484
RCB 10 3 7 6 -0.361
DD 11 3 8 6 -0.447

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ

Exit mobile version