Yashasvi Jaiswal के विवादित आउट पर बवाल, KL Rahul की शतकीय पारी से टीम मजबूत स्थिति में

जायसवाल के आउट पर विवाद, राहुल की शतक से टीम को राहत
Yashasvi jaiswal
जायसवाल के आउट पर विवाद, राहुल की शतक से टीम को राहतSource : Social Media
Published on

भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, जहां 20 जून से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले भारत ए और इंग्लैंड लॉयंस के बीच अनऑफिसियल टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं। हालांकि, दूसरे अनौपचारिक टेस्ट के पहले ही दिन एक ऐसी घटना घटी जिसने क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा छेड़ दी। दरअसल, युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को क्रिस वोक्स की गेंद पर एल्बीडब्ल्यू आउट करार दिया गया, लेकिन वह अंपायर के फैसले से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं दिखे। यह घटना मैच की पहली पारी के सातवें ओवर में हुई। वोक्स की एक फुल डिलीवरी को फ्लिक करने की कोशिश में जायसवाल चूक गए और गेंद सीधा उनके पैड्स पर जा लगी। इंग्लैंड लायंस ने जोरदार अपील की और अंपायर ने तुरंत उंगली उठा दी।

जायसवाल 25 गेंदों पर 17 रन बनाकर खेल रहे थे और आउट होने के बाद वो करीब 10 सेकंड तक मैदान पर ही खड़े रहे, मानो उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा हो। हालांकि बाद में वह भारी मन से पवेलियन लौट गए। उनका यह व्यवहार सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां कुछ लोग उनके रिएक्शन को गलत ठहरा रहे हैं, तो कुछ इस फैसले को विवादास्पद मान रहे हैं।

केएल राहुल की शानदार वापसी

हालांकि इस पूरे घटनाक्रम के बीच केएल राहुल ने अपने बल्ले से शानदार वापसी की और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। लंबे समय के बाद मैदान पर लौटे राहुल ने शानदार शतक जड़ा और दिखा दिया कि वह टेस्ट टीम में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने 168 गेंदों पर 116 रन बनाए, जिसमें 15 चौके और एक छक्का शामिल था। राहुल ने पहले करुण नायर (40 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की, और फिर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल (52 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 121 रन जोड़कर टीम को शुरुआती झटकों से उबारा

पहले दिन का खेल

पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ए ने 7 विकेट पर 319 रन बना लिए थे और टीम मजबूत स्थिति में नजर आई। जहां एक ओर राहुल की बल्लेबाज़ी ने टीम को मजबूती दी, वहीं जुरेल और नायर ने भी अहम योगदान दिया। इस मुकाबले से साफ है कि भारत ए के खिलाड़ी आगामी टेस्ट सीरीज से पहले खुद को साबित करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com