
लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन मैदान पर माहौल काफी गरम हो गया। भारत के कप्तान शुभमन गिल और इंग्लैंड के ओपनर ज़ैक क्रॉली के बीच जबरदस्त बहस देखने को मिली। दरअसल हुआ यूं कि इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत में क्रॉली ने बुमराह की गेंद खेलने से पहले चार बार पीछे हटकर टाइम लिया। इससे गिल काफी नाराज़ हो गए क्योंकि उन्हें लगा कि इंग्लैंड की टीम वक्त खराब कर रही है ताकि उन्हें दिन का आखिरी ओवर न खेलना पड़े।
बात यहीं नहीं रुकी। बुमराह की एक गेंद सीधा क्रॉली के ग्लव्स पर जा लगी, जिसके बाद मैदान पर फिजियो को बुलाना पड़ा। इस दौरान गिल समेत बाकी भारतीय खिलाड़ियों ने भी क्रॉली की खिंचाई की। गिल की इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट से भी बहस हो गई। हालांकि दिन का खेल खत्म हुआ तो इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए 2 रन बना लिए थे।
माइकल वॉन ने भारत को भी सुनाया
इस पूरे घटनाक्रम के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि भारत को भी ज्यादा शिकायत करने का हक नहीं है क्योंकि उन्होंने भी मैच में वक्त खराब किया था। वॉन ने कहा,
“ये टाइम-वेस्टिंग का सबसे शानदार नमूना था जो मैंने देखा। भारत शिकायत नहीं कर सकता क्योंकि कल खुद गिल हैमस्ट्रिंग की वजह से नीचे बैठ गए थे, राहुल मैदान से बाहर थे और ओपनिंग के लिए उपलब्ध नहीं थे।”
उन्होंने आगे कहा,
“दोनों टीमों को शिकायत करने की जरूरत नहीं है। लेकिन ये बढ़िया ड्रामा है और चौथे व पांचवें दिन हमें शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा।”
एलिएस्टर कुक बोले- सीरीज़ को चाहिए था ऐसा तड़का
इंग्लैंड के ही एक और पूर्व कप्तान एलिएस्टर कुक ने भी इस बहस को खेल के लिए अच्छा बताया। उन्होंने कहा कि सीरीज़ में अब तक दोनों टीमें बहुत ज़्यादा दोस्ताना मूड में नज़र आ रही थीं, तो ऐसे में थोड़ा मसाला भी जरूरी था।
कुक ने मजाकिया अंदाज में कहा,
“अब तक सब बहुत फ्रेंडली थे, लेकिन पांच मैचों की सीरीज़ में ऐसा होता ही है। कई बार एक-दूसरे से बार-बार भिड़ते-भिड़ते गर्म माहौल बन ही जाता है। डकेट छोटे कुत्ते की तरह थे जो बड़े-बड़े कुत्तों के बीच भी भौंक रहा था।”
भारत की पारी रही शानदार
इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 387 रन बनाए, जो इंग्लैंड के पहले पारी के स्कोर के बराबर था। इस तरह मैच पूरी तरह बराबरी पर आ गया। भारत के लिए केएल राहुल ने शानदार शतक लगाया, जबकि ऋषभ पंत ने 74 और रवींद्र जडेजा ने 72 रन की बढ़िया पारियां खेलीं। अब चौथे दिन भारत की कोशिश होगी कि इंग्लैंड को कम स्कोर पर रोककर मैच पर पकड़ बनाई जाए।
देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय गेंदबाज़ चौथे दिन कमाल दिखा पाते हैं या इंग्लैंड मैच में वापसी कर लेता है।