India और Pakistan के पूर्व खिलाड़ियों के बीच मैच पर मचा बवाल, फैंस बोले देशभक्ति अब कहां गई?

भारत-पाक मैच पर विवाद, फैंस ने उठाए सवाल
ind vs pak
भारत-पाक मैच पर विवाद, फैंस ने उठाए सवालSource : Social Media
Published on

दुनियाभर में इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ टी20 लीग्स का भी जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। मौजूदा खिलाड़ियों के साथ अब रिटायर्ड क्रिकेटर्स के लिए भी अलग-अलग देशों में खास टूर्नामेंट आयोजित किए जा रहे हैं। ऐसा ही एक टूर्नामेंट इंग्लैंड में चल रहा है। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स, जिसका ये दूसरा सीजन है। लेकिन इस बार ये लीग अपने क्रिकेटिंग रोमांच से ज्यादा विवादों की वजह से चर्चा में है। 18 जुलाई से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारत की ओर से युवराज सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना, इरफान पठान जैसे पूर्व दिग्गज मैदान पर उतरे हैं, जबकि पाकिस्तान की टीम में शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं।

युवराज सिंह की कप्तानी वाली टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला होना है, जिसे लेकर भारतीय फैंस काफी नाराज हैं। फैंस का कहना है कि जब हाल ही में देश में पाकिस्तान के खिलाफ माहौल बना हुआ है, तब इस तरह के ‘दोस्ती भरे’ मुकाबले सही नहीं हैं। दरअसल, अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने 26 पर्यटकों की जान ले ली थी। इसके बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया था, जिसमें पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया। इस सैन्य संघर्ष के दौरान पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने सोशल मीडिया पर भारत के खिलाफ जमकर बयानबाजी की थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी लेकर आपत्तिजनक बातें कही थीं।

तभी शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर अफरीदी को जवाब देते हुए देशभक्ति का परिचय दिया था। लेकिन अब वही शिखर धवन अफरीदी के साथ एक ही टूर्नामेंट में खेलते नजर आ रहे हैं। यही बात फैंस को चुभ रही है। लोग सोशल मीडिया पर सवाल कर रहे हैं कि जब कुछ हफ्ते पहले तक अफरीदी भारत के खिलाफ जहर उगल रहे थे, तब अब उन्हीं के साथ हंसते-खेलते हुए मैच खेलना कहां तक सही है? क्या देशभक्ति सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित है? पिछले साल भी इस टूर्नामेंट का आयोजन इंग्लैंड में हुआ था, और भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था। लेकिन तब ऐसा कोई विवाद नहीं हुआ। इस बार माहौल अलग है और हालात ज्यादा संवेदनशील हैं। भारतीय फैंस के लिए यह सिर्फ एक खेल नहीं है, बल्कि राष्ट्रीय सम्मान और भावनाओं से जुड़ा मामला बन गया है। कई फैंस सोशल मीडिया पर पूछ रहे हैं। “जब देश के जवान सीमा पर लड़ रहे हैं, तब हमारे खिलाड़ी पाकिस्तान के साथ दोस्ती के मैच क्यों खेल रहे हैं?

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com