'बुमराह की गेंदबाजी में कोई कमजोरी नहीं, वह क्रिकेट के दिलीप कुमार हैं', दिग्गज खिलाड़ी का बयान

संजय मांजरेकर ने बुमराह की तुलना दिलीप कुमार से की
जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराहSource: Social Media
Published on

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 के खिताब से नवाजा गया है। साल 2024 में उनके शानदार प्रदर्शन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया। उन्होंने 13 टेस्ट मैचों में कुल 71 विकेट झटके और भारत की कई अहम जीत में बड़ी भूमिका निभाई। इसके अलावा, उन्हें दिसंबर महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ और आईसीसी मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का सम्मान भी मिला।

संजय मांजरेकर ने की बुमराह की दिलीप कुमार से तुलना

भारतीय क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने बुमराह की तारीफ करते हुए उनकी तुलना बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार से की। स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘डीप प्वाइंट’ में मांजरेकर ने एक किस्सा साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि एक बार उनकी मुलाकात अभिनेता आमिर खान से हुई थी।

संजय मांजरेकर
संजय मांजरेकरSource: Social Media

उन्होंने कहा, “मैंने आमिर खान से पूछा था कि दिलीप कुमार की सबसे खास बात क्या थी? आमिर ने कुछ देर सोचा और फिर कहा कि दिलीप कुमार की सबसे बड़ी खूबी यह थी कि उनमें कोई कमजोरी नहीं थी। यही बात जसप्रीत बुमराह पर भी लागू होती है। उनकी गेंदबाजी में कोई कमजोरी नहीं है, इसलिए वह दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं।”

आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनने वाले पांचवें भारतीय

जसप्रीत बुमराह ने इस पुरस्कार के लिए इंग्लैंड के जो रूट, ट्रेविस हेड और हैरी ब्रूक को पीछे छोड़ दिया। वह यह अवॉर्ड जीतने वाले भारत के पांचवें क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले यह सम्मान सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और रविचंद्रन अश्विन को मिल चुका है।

जसप्रीत बुमराह 2
जसप्रीत बुमराहSource: Social Media

भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई

बुमराह का साल 2024 शानदार रहा। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की सफलता में अहम योगदान दिया। उनकी घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने कई मुश्किल मैचों में वापसी की। खासकर टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रभाव जबरदस्त रहा और इसी कारण उन्हें आईसीसी का बेस्ट टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर भी चुना गया।

बुमराह की सफलता का राज

जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी में यॉर्कर, सटीक लाइन-लेंथ और असाधारण स्विंग जैसी खूबियां हैं, जो उन्हें बाकी तेज गेंदबाजों से अलग बनाती हैं। उनकी निरंतरता और मानसिक दृढ़ता ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। यही कारण है कि वह न केवल भारत के बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक बन चुके हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com