अनुष्का-कोहली की शादी की अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं

By Desk Team

Published on:

मुंबई : भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की अगले हफ्ते शादी करने की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है, बालीवुड स्टार के प्रवक्ता ने आज इसकी पुष्टि की। कई टीवी चैनलों ने यह खबर चलानी शुरू कर दी थी कि यह जोड़ा जल्द ही 11 से 13 दिसंबर के बीच मिलान में शादी के बंधन में बंधने वाला है, जिसके बाद प्रवक्ता ने इस खबर का खंडन किया।

अनुष्का के प्रवक्ता ने कहा कि शादी की अफवाहों में बिलकुल भी सच्चाई नहीं है। अक्तूबर में एक अखबार ने खबर छापी थी कि दोनों इटली में शादी कर सकते हैं। कोहली के श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में आराम दिये जाने के बाद अफवाहों ने जोर पकड़ लिया।

लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Exit mobile version