Jasprit Bumrah जैसा कोई नहीं, हर दौर के गेंदबाजों से कैसे अलग हैं Bumrah?

By Juhi Singh

Published on:

आज के समय में अगर दुनिया के सबसे खतरनाक टेस्ट गेंदबाज़ की बात हो, तो जसप्रीत बुमराह का नाम सबसे ऊपर आता है। उनकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि वो हर पिच, हर हालात और हर बल्लेबाज़ के लिए चुनौती बन जाते हैं। अब तक उन्होंने 46 टेस्ट में 205 से ज्यादा विकेट लिए हैं। लेकिन जो चीज़ उन्हें बाकी सबसे अलग बनाती है, वो है उनका प्रदर्शन विदेशों में। SENA देशों में यानी साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जहां भारतीय गेंदबाजों को पहले विकेट लेने के लिए संघर्ष करना पड़ता था, वहां बुमराह ने अपनी गेंदबाज़ी से पूरी तस्वीर बदल दी है।

बुमराह अब SENA देशों में सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बन चुके हैं। उन्होंने पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम का 146 विकेट का रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ दिया है। ये कोई छोटी बात नहीं है, क्योंकि इन देशों में गेंदबाज़ों की असली परीक्षा होती है। उनका बॉलिंग औसत बताता है कि वो कितने खास हैं। टेस्ट क्रिकेट में जिन गेंदबाजों ने 200 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं, उन सबमें बुमराह का औसत सबसे अच्छा है 19.35 का।

अगर पुराने दिग्गजों से तुलना करें, तो मैल्कम मार्शल का औसत 20.94, जोएल गॉर्नर का 20.97, कर्टली एम्ब्रोज का 20.99, ग्लेन मैक्ग्रा का 21.64, रबाडा का 21.74 और पैट कमिंस का 22.20 है। इन सबके मुकाबले बुमराह का औसत साफ-साफ सबसे बेहतरीन है। 2024 से अब तक बुमराह ने सिर्फ 15 की औसत से 81 विकेट लिए हैं। वहीं इस दौरान बाकी सभी भारतीय तेज गेंदबाज़ मिलकर 33 के औसत से 80 विकेट ले पाए हैं। इससे साफ़ पता चलता है बुमराह इस वक्त के सबसे बड़े गेंदबाज हैं।