IPL 2018 में अपना दम दिखाने को तैयार है पंजाब की टीम, जानिए इस प्रकार है टीम

By Desk Team

Published on:

आईपीएल 2018 के लिए अब कुछ ही दिन बाकी है। हम सब जानते है कि आईपीएल 2018 का आगाज 7 अप्रैल से होने वाला है ।सभी टीमे आईपीएल 2018 के लिए तैयारिया खत्म कर चुकी है।सभी टीमो ने कप्तान से लेकर कोच तक सभी को नियुक्त कर दिया है और तैयारिया भी लगभग पूरी कर चुके है।

आईपीएल का आगाज 7 अप्रैल को तीन बार आईपीएल खिताब हासिल कर चुकी मुंबई इंडियंस और दो साल के बैन के बाद वापसी कर रही चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा।

माना जा रहा है कि किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इस बार आईपीएल खिताब के प्रबल दावेदार है ।प्रिटी ज़िंटा की टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने इस बार बहुत ही संतुलित टीम बनाई है ।इस संतुलित टीम मे युवाओ के साथ साथ अनुभवी खिलाड़ी भी मौजूद है।

आइए नजर डालते है किंग्स इलेवन पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन पर:-

करुण नायर

करुण नायर मध्यक्रम के बल्लेबाज़ है और इनमे इतनी क्षमता है कि यह किसी भी स्थिति मे अपनी बल्लेबाजी से टीम को मजबूत स्थिति मे ला सकते है।

एंड्रयू टाई

एंड्रयू टाई टी-20 क्रिकेट के लिए सबसे बेहतर गेंदबाज है ।यह अपनी तेजी के साथ साथ वैराइटी मे भी विश्वास रखते है।पिछले साल गुजरात लायंस के लिए खेलते हुए टाई ने हैट्रिक ली थी । इसके अलावा इन्होने बीते साल बिग बैश मे 2 हट्रिक ओर ली थी।

एरोन फिंच

एरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज है , जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने मे सक्षम है।

के एल राहुल

के एल राहुल मौजूदा समय मे अपनी फोर्म मे चल रहे है और इनकी फोर्म किंग्स इलेवन पंजाब के लिए जरुर मददगार साबित होगी।

मार्कस स्टॉयनिस

मार्कस स्टॉयनिस ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर मे से एक है । यह गेंदबाजी के साथ साथ बल्ले से भी धमाल करने मे सक्षम है।

अक्षर पटेल

अक्षर पटेल अपनी सटीक लाईन और लेंथ के लिए जाने जाते है ।यह गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी मे भी हाथ जमा सकते है।

रविचंद्रन अश्विन

इस बार किंग्स इलेवन पंजाब की बागडोर रविचंद्रन अश्विन को सौपी गई है।अश्विन के पास काफी अनुभव है जो इस बार ये किंग्स इलेवन पंजाब के लिए इस्तेमाल करेगे।

डेविड मिलर

डेविड मिलर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए माने जाते है। इनको असली पहचान किंग्स इलेवन पंजाब के साथ रहकर ही मिली है।

युवराज सिंह

सिक्सर किंग के नाम से माने जाने वाले युवराज सिंह का नाम मैदान पर होना ही एक बड़ी बात है।यह लंबे लंबे छक्के हिट लगाने के लिए मशहूर है।

मोहित शर्मा

मोहित शर्मा किंग्स इलेवन पंजाब टीम के अनुभवी गेंदबाजो मे से एक है । गेंदबाजी मे एंड्रयू टाई के बाद यह अहम भूमिका निभाएगे।

बरिंदर सरन

बरिंदर सरन उभरते सितारो मे से एक है । लंबे कद के इस गेंदबाज मे भी काफी क्षमताएँ है।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।