20 अक्टूबर 2024 को नूज़ीलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका को मात देकर पहली बार महिला टी20 विश्व कप जीत लिया| नूज़ीलैंड ने ये मुकाबला 32 रनों से जीता है | हर महिला कीवी प्लेयर ने इस सुनहरी जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया पर एक खिलाड़ी ऐसी थी जिसका योगदान सबसे अहम था | ये प्लेयर थी अमेलिया केर , जिन्होंने ना सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंद से भी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया |
फाइनल में अमेलिया नूज़ीलैंड के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आई थी और उन्होंने 38 गेंदों में महत्वपूर्ण 43 रन जड़े | अमेलिया ने इस पारी के दौरान 4 चौके लगाए | इस पारी की वजह से नूज़ीलैंड साउथ अफ्रीका के सामने 158 रनों का बेहतरीन लक्ष्य रख पाई | महिला कीवी टीम इस टारगेट को डिफेंड करने में भी सफल रही | गेंदबाज़ी में भी अमेलिया ने अपना जलवा बिखेरा और तीन विकेट चटकाए |
अमेलिया ने सबसे पहले लाउरा वोलवार्ट का ज़रूरी विकेट लिया और फिर अनेके बोस्च को भी आउट किया | इसके बाद उन्होंने अनेरी डर्कस्न को आउट किया | लाउरा वोलवार्ट का विकेट सबसे अहम था क्यूंकि वो उम्दा बैटिंग करते हुए 33 रन बना चुकी थी | अगर वो आउट नहीं होती तो मैच का परिणाम कुछ और हो सकता था |
अमेलिया केर को फाइनल में जीत के बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से सम्मानित किया गया | ये ही नहीं, पुरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार प्रदर्शन करने के लिए अमेलिया को प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवार्ड से भी नवाज़ा गया | अवार्ड लेने के बाद केर ने कहा की वो निशब्द है और जीत के लिए काफी उत्साहित है |
“मैं जीत कर उत्साहित हूं, यह देखते हुए कि इस टीम ने क्या-क्या झेला है| सपने इसी से बनते हैं, मुझे लगा कि विकेट काफी अच्छा था, लेकिन थोड़ा धीमा हो गया था,” अमेलिया ने कहा |