इस खूबसूरत पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी ने बांधे विराट की तारीफों के पुल

By Desk Team

Published on:

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का बल्ला इन दिन जमकर आग बरसा रहा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया वन-डे सीरीज में रन मशीन विराट कोहली ने 558 रन बनाए।

इसके साथ ही वह द्विपक्षीय सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी की मुरीद अब पड़ोसी मुल्क की महिला क्रिकेटर भी हो गई हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट ने अपने करियर का 35वां शतक ठोका। 96 गेंदों का सामना करते हुए विराट ने 19 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 129 रन बनाए।

पाक की महिला क्रिकेटर कैनत इम्तियाज ने कोहली की तारीफ करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘सच में शानदार बल्लेबाज…’ वहीं सईदा नैन आबिदी ने लिखा, ‘धैर्य के साथ खेलने वाले विराट कोहली ने 35वां शतक लगाया है, वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी।’

आबिदी ने इस ट्वीट पर विराट कोहली को टैग किया है। वहीं, इस ट्वीट के कुछ देर बाद ही इसे पांच हजार से अधिक लाइक मिल चुके हैं।

संवाददाता सम्मेलन में मार्कराम ने कहा कि ‘कोहली अपनी टीम को मैच जिताने के लिये बेताब रहते हैं और इसलिए वह अपनी गलतियों के लिये खुद को कोसते हैं।

यह सब प्रतिस्पर्धी नजरिए से है और इसमें कुछ भी दुर्भावना नहीं होती है। जब वह बल्लेबाजी करता है तब यह बेताबी दिखती है। वह टीम को सिर्फ जीत के करीब नहीं पहुंचाना चाहता बल्कि वह जीतना भी चाहता है।

विराट कोहली का कहना है कि अभी उनके अंदर करीब 8-9 साल का क्रिकेट बचा है। अगर विराट इतने लंबे समय तक क्रिकेट खेल पाते हैं तो शायद ही बल्लेबाजी का कोई रिकॉर्ड बचे, जिसे विराट न हासिल करें। आईसीसी की मौजूदा वन-डे रैंकिंग में विराट कोहली पहले पायदान पर हैं।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।