Leeds Test में भारत की हार से ज्यादा चर्चा में रही ‘मिस्ट्री गर्ल’, जानिए कौन है ये?

भारत की हार से ज्यादा 'मिस्ट्री गर्ल' रही सुर्खियों में
Leeds Test
भारत की हार से ज्यादा 'मिस्ट्री गर्ल' रही सुर्खियों मेंSource : Social Media
Published on

भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ भारत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से पीछे हो गया है। जहां एक ओर लोग इस हार पर बात कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर एक ‘मिस्ट्री गर्ल’ चर्चा का विषय बन गई है। इस लड़की को लीड्स टेस्ट के दौरान टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम के पास देखा गया। खास बात यह रही कि वह लगातार शुभमन गिल और ऋषभ पंत को चीयर कर रही थी। जैसे ही ये दोनों खिलाड़ी पवेलियन लौटे, कैमरा उस लड़की पर गया, और तभी से सोशल मीडिया पर लोगों की नजरें उसी पर टिक गईं।

लोग जानना चाहते हैं कि आखिर यह लड़की कौन है? क्या वह किसी खिलाड़ी की दोस्त है या फिर टीम से जुड़ी कोई सदस्य? अभी तक इस लड़की की पहचान सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि वह टीम इंडिया के स्टाफ का हिस्सा हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया की सोशल मीडिया मैनेजर राजल अरोड़ा भी टीम के साथ मौजूद थीं। इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मिस्ट्री गर्ल वही हो सकती हैं।

अब अगर मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने पहली पारी में 471 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 465 रन बना दिए। दूसरी पारी में भारत ने 364 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 371 रन का लक्ष्य रखा। लेकिन इंग्लैंड ने 5 विकेट खोकर ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया और पहला टेस्ट जीत लिया। इस हार के बाद जहां कुछ फैंस निराश नजर आए, वहीं ‘मिस्ट्री गर्ल’ को लेकर मीम्स और चर्चाएं भी तेज हो गईं। अब देखना होगा कि क्या बीसीसीआई या कोई आधिकारिक सूत्र इस लड़की की पहचान को लेकर कुछ जानकारी देता है या नहीं। फिलहाल तो ये ‘मिस्ट्री गर्ल’ क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक चर्चा का विषय बन गई है, जिसने हार के बाद भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com