इतिहास का सबसे रोमांचक टी20 मैच, जिसमें खेले गए 3 Super Over

तीन सुपर ओवर वाला ऐतिहासिक टी20 मैच
Nepal vs Netherland
Nepal vs Netherland Image Source: Social media
Published on

मेनस प्रोफेशनल क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब एक टी20 इंटरनेशनल मैच में तीन सुपर ओवर खेले गए। यह मैच सोमवार को ग्लासगो में नीदरलैंड और नेपाल के बीच खेला गया। 20 ओवर के मैच के बाद स्कोर बराबर होने की वजह से सुपर ओवर की ज़रूरत पड़ी, जो खुद में क्रिकेट का एक कम देखने वाला हिस्सा है। लेकिन इस मैच में तो इतनी नजाकत आई कि पहला सुपर ओवर भी टाई रहा, फिर दूसरा सुपर ओवर भी टाई हुआ और अंत में तीसरे सुपर ओवर में जाकर मैच का नतीजा निकला। पहले सुपर ओवर में नेपाल ने बल्लेबाजी की और 19 रन बनाए। नेपाल के ओपनर कुशन भुर्तेल ने जोरदार बल्लेबाजी की, उन्होंने दो छक्के और एक चौका लगाया। इसके जवाब में नीदरलैंड के ओपनर मैक्स ओ’डॉवड ने भी इसी तरह की धमाकेदार बल्लेबाजी की, दो छक्के और एक चौका लगाकर मैच को टाई करा दिया। इस वजह से दूसरा सुपर ओवर खेला गया।

दूसरे सुपर ओवर में नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 रन बनाए। इस दौरान कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स और मैक्स ओ’डॉवड ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और छक्के जड़े। नेपाल की तरफ से कप्तान रोहित पौडेल ने एक छक्का लगाया, जबकि दीपेन्द्र सिंह ऐरी ने भी एक छक्का और चौका लगाकर स्कोर बराबर कर दिया। इस तरह मैच तीसरे सुपर ओवर तक पहुंच गया, जो अब तक क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ था।तीसरे सुपर ओवर में नेपाल के लिए हाल खराब रहा। वे बिना कोई रन बनाए दोनों विकेट खो बैठे। नीदरलैंड के ऑफ स्पिनर ज़ैक लायन-कैशेट ने दोनों विकेट लिए और अपनी टीम को जीत दिलाई। नीदरलैंड के बल्लेबाज माइकल लेविट ने पहले ही गेंद पर छक्का मारकर मैच को यादगार और नाटकीय अंत दिया। इस मैच के लिए ज़ैक लायन-कैशेट को ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ भी चुना गया।

सुपर ओवर हमेशा से क्रिकेट मैचों को और भी रोमांचक बना देता है। 2019 के विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच सुपर ओवर का इस्तेमाल हुआ था, जहां जीत सीमा शुल्क (बाउंड्री काउंट) के आधार पर तय हुई थी। उस मैच के बाद नियम में बदलाव हुआ कि अगर पहला सुपर ओवर टाई होता है तो दूसरा सुपर ओवर खेला जाएगा। इससे पहले भारत और अफगानिस्तान के बीच भी एक सुपर ओवर का यादगार मुकाबला हुआ था, जिसमें रोहित शर्मा ने टीम को जीत दिलाई थी।

लेकिन इस बार सोमवार को नीदरलैंड और नेपाल के बीच खेला गया मैच क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो गया, क्योंकि यह पहला मौका था जब मेनस प्रोफेशनल क्रिकेट में किसी टी20 या लिस्ट-ए मैच में तीन सुपर ओवर खेले गए। इस रोमांचक मुकाबले ने क्रिकेट फैंस को खूब मजा दिया और खेल के नए इतिहास की शुरुआत भी की।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com