टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, इंग्लैंड दौरे से पहले फॉर्म में लौटा ये दिग्गज बल्लेबाज

By Desk Team

Published on:

भारतीय टेस्ट क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा मौजूदा समय इंग्लैंड में इंग्लिश क्रिकेट काउंटी का लुत्फ उठा रहे हैं। हालांकि इस दौरान उनका बल्ला उनकी ख्याति के मुताबिक नहीं बोला है। इस बात से भारतीय क्रिकेट फैंस थोड़ा दुखी थे, लेकिन अब पुजारा ने अपने पुराने फॉर्म की वापसी कर ली है।

और अब उनके बल्ले से रन बरसने शुरू हो गए हैं। पुजारा का भारतीय टीम के लिए टेस्ट में प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है जिसके दम पर वो भारतीय क्रिकेट टेस्ट टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।

रॉयल लंदन कप टूर्नामेंट में पुजारा अच्छे फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। इस टूर्नामेंट में अब तक इस भारतीय वॉल ने दो मैच खेले हैं इन दोनों ही मैचों में उनके बल्ले से अर्धशतक निकले थे। 18 मई को उन्होंने अपना पहला मैच डरहम के खिलाफ खेला जिसमें उन्होंने बेहतरीन 82 रनों की पारी खेली।

इसके बाद 20 मई को वार्विकशायर के खिलाफ एक बार फिर से पुजारा का बल्ला बोला जहां उन्होंने 73 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि यह मैच उनकी टीम हार गई लेकिन यहां भारतीय क्रिकेट टीम और फैंस दोनों के लिए सबसे अहम बात यही थी कि पुजारा अब फॉर्म में लौट आए हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम 3 जुलाई से इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी और 11 सितंबर तक भारतीय टीम का यह दौरा जारी रहेगा। इस दौरान भारतीय टीम 5 टेस्ट मैच, 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी।

इंग्लैंड में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी पहले से ही काउंटी क्रिकेट में हिस्सा लेने इंग्लैंड जाएंगे। जिसके चलते कप्तान कोहली को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले ऐतिहासिक टेस्ट से अपना नाम वापस लेना पड़ रहा है। भारत इंग्लैंड के दौरे पर अपनी पूरी तैयारी के साथ उतरना चाहेगा।

अधिक जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें।

Exit mobile version