Asia Cup 2025 के लिए भारतीय टीम का इस दिन होगा ऐलान, Shubman Gill और Mohammed Siraj की जगह पर संकट

Asia Cup 2025 के लिए Shubman Gill और Mohammed Siraj की जगह पर संकट
Asia Cup 2025
Asia Cup 2025 के लिए Shubman Gill और Mohammed Siraj की जगह पर संकटSource: Social Media
Published on

एशिया कप 2025 अब ज्यादा दूर नहीं है और फैंस बेसब्री से भारतीय टीम के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं। पाकिस्तान अपनी टीम पहले ही घोषित कर चुका है, लेकिन भारत की ओर से 19 अगस्त को मुंबई में चयन समिति की बैठक होगी, जहां स्क्वाड पर अंतिम मुहर लग सकती है। इस बीच, खबरें सामने आ रही हैं कि इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज को एशिया कप की टीम में जगह मिलना मुश्किल है।

इंग्लैंड दौरे पर गिल और सिराज भारत के सबसे सफल खिलाड़ी रहे थे। गिल ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा 750 रन बनाए और सिराज ने 23 विकेट चटकाए। लेकिन यहां सबसे अहम फर्क है फॉर्मेट का। इंग्लैंड दौरा टेस्ट मैचों का था यानी रेड बॉल क्रिकेट, जबकि एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है। यही वजह है कि गिल और सिराज के नाम पर संशय बरकरार है। ओपनिंग के मोर्चे पर भारतीय चयनकर्ता फिलहाल मौजूदा जोड़ी अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन के साथ छेड़छाड़ करने के मूड में नहीं हैं। गिल ने भले ही आईपीएल में काफी रन बनाए हों, लेकिन वे ज्यादातर बतौर ओपनर ही खेले। टीम मैनेजमेंट फिलहाल नई जोड़ी के साथ ही आगे बढ़ना चाहता है। ऐसे में तीसरे ओपनर की भूमिका के लिए यशस्वी जायसवाल का नाम सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है।

ओपनिंग के बाद मिडिल ऑर्डर की तस्वीर लगभग साफ दिखाई देती है। सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह टीम का हिस्सा माने जा रहे हैं। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संजू सैमसन के अलावा जितेश शर्मा संभाल सकते हैं, जिन्हें टीम में दूसरे विकेटकीपर के तौर पर शामिल किए जाने की संभावना है। श्रेयस अय्यर का नाम भी चर्चा में है, जिन्होंने हाल ही में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। लेकिन उनके चयन पर इस बात का असर हो सकता है कि टीम को बल्लेबाजी में गहराई चाहिए या एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है, जो गेंदबाजी का विकल्प भी हो। अगर गेंदबाजी विकल्प की मांग बढ़ी तो वाशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे जैसे नाम अय्यर पर भारी पड़ सकते हैं। भारतीय टीम में हार्दिक पंड्या की जगह लगभग पक्की है। वे बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में टीम को संतुलन देंगे। पेस अटैक में जसप्रीत बुमराह लीडर होंगे। उनके साथ अर्शदीप सिंह को शामिल किया जाना लगभग तय माना जा रहा है। प्रसिद्ध कृष्णा और युवा हर्षित राणा में से किसी एक को टीम में जगह मिल सकती है।

रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मोहम्मद शमी के नाम पर विचार किए जाने की संभावना बेहद कम है, क्योंकि टीम मैनेजमेंट युवा विकल्पों को तरजीह देना चाहता है। स्पिन डिपार्टमेंट में कुलदीप यादव का नाम पक्का माना जा रहा है। उनके अलावा वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई भी मजबूत दावेदार हैं। टीम के उप-कप्तान अक्षर पटेल की मौजूदगी तय है, क्योंकि वे बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अहम योगदान दे सकते हैं। अगर वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया तो टीम के पास एक और ऑफ-स्पिन विकल्प होगा, जो टीम कॉम्बिनेशन को और मजबूत करेगा। टीम चयन में भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर की भूमिका भी अहम रहने वाली है। खासकर तीसरे ओपनर के स्लॉट को लेकर फैसला काफी हद तक उनकी राय पर निर्भर करेगा। शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल में से किसे चुना जाए, इसका अंतिम निर्णय गंभीर की रणनीति और भविष्य की सोच पर टिका होगा।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com