Ajay Devgn के हमशक्ल है ये भारतीय क्रिकेटर, वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने कहे दी इतनी बड़ी बात

By Desk Team

Published on:

बॉलीवुड में सेलेब्स के हमशक्ल का सामने आना आम बात है। खुद सेलेब्स भी उनके साथ फोटो खिंचवाते हैं। लेकिन Ajay Devgn इकलौते ऐसे सेलिब्रिटी हैं जिनका हमशक्ल खुद भी एक बहुत बड़ा सेलिब्रिटी है। बता दें कि बॉलीवुड के मशहूर सुपरस्टार अजय देवगन इन दिनों लंदन में काम के सिलसिले में व्यस्त हैं।

और यहां पर Ajay Devgn की मुलाकात उनके हुबहु व्यक्ति से हुई। बता दें कि जिस होटल में अजय देवगन रूके थे वहीं पर भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के भाई कु्रणाल पांड्या भी थे।

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए उन्हें चोटिल खिलाड़ी वाशिंटन सुंदर की जगह टीम में शामिल किया गया था। फिलहाल टी-20 सीरीज अब खत्म हो चुकी है और क्रुणाल अपनी पत्नी पंखुरी के साथ इस समय इंग्लैंड में छुट्टियां मना रहे हैं।

यहीं पर दोनों की एक दूसरे से मुलाकात हुई। और तभी के तभी बिना देर करते हुए क्रुणाल ने एक्टर के साथ फोटो खिचवा कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी।  फोटो के साथ पांड्या ने लिखा, ‘डॉपलगैंगर (बाईं ओर से): अजय देवगन और क्रुणाल पांड्या’।

https://www.instagram.com/p/BlLIO_Xggro/?utm_source=ig_embed

इस तस्वीर को पोस्ट करते ही फैंस ने ये कमेंट करना शुरू कर दिया कि उनकी और Ajay Devgn की शक्ल काफी मेल खाती है। देखते ही देखते कई फैंस ने इस बात को माना कि वाकई क्रुणाल और अजय की शक्लें काफी मेल खाती हैं।

इन ढेर सारे कमेंट्स में एक कमेंट ऐसा रहा जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। ये कमेंट किसी और ने नहीं बल्कि वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी केरॉन पोलार्ड ने किया था। क्रुणाल और अजय की तस्वीर पर कमेंट करते हुए केरॉन ने क्रुणाल से पूछा “क्या ये Ajay Devgn आपके असली पिता है।”